देश दुनिया

गूगल से बैंक का टोल फ्री नंबर खोजा, बैंक खाते से उड़ गए 65 हजार रूपए

गूगल से बैंक का टोल फ्री नंबर खोजा, बैंक खाते से उड़ गए 65 हजार रूपए

 

गूगल से बैंक का टोल फ्री नंबर खोजा, बैंक खाते से उड़ गए 65 हजार रूपए

जब से ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा आई है, तब से लोगों को लेनदेन करने में आसानी होती है। लोग अब बैंकों में लाइन लगना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि जब उनका काम घर बैठे ही हो सकता है तो वह बैंक जाकर अपना समय बर्बाद क्यों करें। लेकिन कहते हैं ना ज्यादा सुविधा भी इंसान के लिए अच्छा नहीं होता है। यदि इस डिजिटल युग में चीजों का अच्छे से और सावधानी इस्तेमाल किया जाए तो कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन इसमें थोड़ी भी लापरवाही की जाती है तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

आजकल आप लोग बैंकिंग फ्रॉड से संबंधित खबर तो सुनते ही होंगे जिसमें साइबर ठगों द्वारा लोगों को लूटा जाता है।

ऐसे ही एक रामसिंह पुर गांव की रहने वाली साधना सिंह के बैंक खाते से 65 हजार रूपए की साइबर ठगी हो गई। साधना सिंह ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे विपुल गूगल से बैंक के टोल फ्री नंबर पर बातचीत के दौरान उसे एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया गया। इस दौरान उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 65 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं।

 

दरअसल साधना सिंह का कछवा रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में खाता है। साधना के अनुसार उनके पुत्र विपुल सिंह ने मोबाइल से ऑनलाइन ₹5000 किसी दूसरे खाते में गलती से भेज दिया। जब पैसे की वापसी के लिए विपुल बैंक गया तो बैंक कर्मियों ने उसे टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने को कहा इस पर पुत्र ने गूगल से टोल फ्री नंबर निकाला और जब कस्टमर केयर से बातचीत शुरू की तो कस्टमर केयर के द्वारा एक ऐप डाउनलोड करवाया गया। कुछ ही समय में उसे पता चला कि उसके खाते से 65 हजार रूपए निकल लिए गए हैं।

 

ठगी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान:

 

इस प्रकार के ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए हमेशा सावधान रहना चाहिए। अगर कभी भी ऑनलाइन लेनदेन से संबंधित बात करनी हो तो बैंक जाकर करें। यदि बैंक के टोल फ्री नंबर से बात करनी हो तो आप इसे गूगल में ना खोजें, क्योंकि गूगल में ऐसे बहुत से वेबसाइट है जो कि साइबर ठगों द्वारा संचालन किए जाते हैं। जिसमें वह अपना नंबर दे देते हैं और लोगों को यही लगता है कि अब बैंक का नंबर है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। इसलिए जब भी आपको बैंक के टोल फ्री नंबर की जरूरत हो तो आप बैंक जाकर पता करें या फिर आपका जिस बैंक में अकाउंट हो। उस बैंक का जो भी अपना ऐप हो उसी में पता करें।

सावधान रहे सतर्क रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button