जब सरकारी नौकरी नहीं हुआ तो, सोशल मीडिया पे वीडियो बनाने लगे युवा
जब सरकारी नौकरी नहीं हुआ तो, सोशल मीडिया पे वीडियो बनाने लगे युवा

जब सरकारी नौकरी नहीं हुआ तो, सोशल मीडिया पे वीडियो बनाने लगे युवा।
ऐसा गांव जहां 40 चैनल का हाईटेक स्टूडियो बनाया जाएगा। जहां गांव के हर घर से यू – टुब्यूर पर होंगे। 58 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ की रायपुर में बसा गांव नेवरा तुलसी इन दोनों बहुत चर्चित है, चर्चित होने का मुख्य कारण यहां से हर घर से एक न एक यू- ट्यूबर हैं। गांव के युवाओं का जुनून ऐसा है कि युवा सरकारी नौकरी छोड़ यूट्यूब से पैसे कमाने शुरू कर दिए हैं।
गांव में लगभग 60% से अधिक बूढ़े बच्चे जवान चाहे वह पुरुष हो या स्त्री या फिर हो राजमिस्त्री वीडियो तथा रील से अपनी कलाकारी को दिखाकर मनचाहा पैसेज छाप रहे हैं। आपको बता दे कि इस गांव में 40 यूट्यूब के चैनल वाले हैं। जिनके पास लाखों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर भी हैं।
गांव के इस कामयाबी को देखते हुए सरकार ने इस गांव में हाईटेक स्टूडियो बनवाने का फैसला लिया है। जिसकी लागत करीब 1 करोड रुपए की होगी। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से कई बार इस चीज की मांग की कि यहां भी एक स्टूडियो बनवाया जाए। हालांकि इस मामले में जिला पंचायत में थोड़ी बहुत मदद भी की अब प्रदेश में ऐसा गांव हो जाएगा। जहां यूट्यूब के लिए हाईटेक स्टूडियो बनाकर सरकार दे रही है। इसके बाद गांव वाले अपनी योग्यता अनुसार वीडियो एडिटिंग शूटिंग और वॉइस ओवर पूरी तरह से करना शुरू कर देंगे। गांव वालों के अनुसार 7 से 8 कलर वाले फिल्मों की स्क्रिप्ट तैयार है जिसकी शूटिंग स्टूडियो बनते ही शुरू कर दी जाएगी।
गांव में 4K वीडियो की भी व्यवस्था –
गांव के एक व्यक्ति जय वर्मा जो कि एससी करके कोचिंग करते हैं उनका कहना है कि 4000 आबादी वाले इस गांव के लोग जिनके पास खुद का अपना यूट्यूब चैनल है और वह पूरी तरह से कामयाब है।
इस मामले में आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं क्या आपके राज्य क्या आपके शहर में भी कुछ ऐसा होना चाहिए क्या कुछ सरकार को इस मामले में करना चाहिए कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपका भी कोई यूट्यूब चैनल है तो उसके बारे में भी हमें जरूर बताएं।