ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर एक घायल महागामा/गोड्डा
आज देर शाम मोहनपुर ECL ललमटिया के मेन रोड में ट्रैक्टर व मोटरसाईकल के बीच जोरदार टक्कर हो गई ,वहीं इस टक्कर में 20 वर्षीय राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसपास के ग्रामीणों द्वारा तुरंत महागामा रेफरल अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया , घायल राकेश पथरगामा थाना क्षेत्र बारकोप का रहने वाला है जो आज अपने भाई के घर नीमा आया हुआ था वहीं आज देर शाम वापस लौटने के दौरान या दुर्घटना हो गई , घायल राकेश ने बताया कि वह नीमा गाँव से अपने घर बरकोप जा रहा था इसी दरमियान सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था , जिसमें एक ही लाइट जला हुआ था जिससे वह समझा कि कोई मोटरसाइकिल है लेकिन वह ट्रैक्टर था जिस वजह से मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में सामने से टक्कर हो गई और ट्रैक्टर चालक तुरत वहां से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।