
REVIEW OF JAWAN FILM –
फिल्म जवान आ गई और आते ही छा गई
अभी हाल ही में गदर 2 को रिलीज किया गया था। जिसका की लहर दौड़ता हुआ ।आपके पूरे भारत में नजर आए ठीक उसी प्रकार से नहीं उमंग के साथ शाहरुख की वापसी जवान फिल्म को लेकर हुई है। जिसकी कहानी के साथ-साथ सारी कलाकार एवं उनकी जानकारी भी नीचे सरल भाषा में आपको पढ़ने को मिलेगी । फिल्म में जवान मैं आपको शाहरुख खान नयनतारा और दीपिका पादुकोण देखने को मिलेंगे । इस फिल्म के डायरेक्टर इटली है जैसा कि आपको पता होगा शाहरुख खान की नई मूवी जवान रिलीज हो गई है । जिसमें बहुत सारे कलाकारों ने आम भूमिका प्रदान की जैसे शाहरुख खान विजय सेतुपति सुनील ग्रोवर नयनतारा संजय दत्त धार खान प्रियामणि विधि डोगरा के साथ-साथ दीपिका पादुकोण ने भी सबसे ज्यादा आम भूमि का निभाते हुए इस फिल्म में नजर आई। इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस काफी दिनों से इंतजार थे। खास बात क्या है कि जवान आया और छाया जिसमें पता चलता है कि शाहरुख अभी भी बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के बादशाह हैं। उन्होंने अपने फ्रेंड्स को किसी भी हद से निराश होने का मौका नहीं दिया जिसमें की 2 घंटे 50 मिनट की समय सटक से चलती हुई निकल गई।
क्या है जवान की कहानी
इस फिल्म में जवान की अदा शाहरुख खान करते हैं, और वह अपने देश के लिए लड़ते हुए नजर आते हैं। फिल्म शाहरुख खान का नाम विक्रांत ठाकुर और आजाद होता है। जिस्म की एक फिल्म में शाहरुख खान की दो रोल रहेंगे।
इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है कि यदि देश का सिस्टम सितारों रूप से या सही तरीके से नहीं चलता है तो कुछ लोग इसमें आवाज उठाते हैं जिसमें एक शाहरुख खान उर्फ विक्रांत ठाकुर भी नजर आते हैं इसके डायरेक्टर इटली हैं ऐसी फिल्म है कि शाहरुख खान की दो दो कॉपी नजर आ रही है। जिसका मजा देखने वालों का दोगुना होते जा रहा है ऐसे फिल्म सिनेमाघर में जान डालने की हम भूमिका प्रदान करती है। आपको पता होगा कि एक्टिंग के नजरिए में शाहरुख खान बिल्कुल परफेक्ट है। जिसमें उन्होंने साफ-साफ बता दिया कि बॉलीवुड के बादशाह अभी भी शाहरुख खान चाहे वह एक्शन भरी फिल्म जवान हो या इमोशनल भरी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस इसमें सभी ने हम भूमिका अदा की आप लोग भी इस फिल्म को मौका या समय मिलते ही जरूर देखें और अपनी राय कमेंट में पेश करें।
डायरेक्टर :- एटली कुमार
कलाकार:- शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा
प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा