ललमटिया के ECL कोयला खदान में ग्रामीणों ने ECL जाने वाले सभी रास्तों में किया चक्का जाम !!
गोड्डा-खबर गोड्डा जिला के राजमहल परियोजना क्षेत्र के ललमटिया कोयला खदान से आ रही है जहां आज तड़के सुबह से ही ECL के निकट स्थित छोटा सिमड़ा के ग्रामीणों ने ईसीएल जाने वाले सभी रास्तों में चक्का जाम कर दिया है , जाम करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन 23 नवंबर को ईसीएल के एक कैंपर गाड़ी द्वारा गांव के चार छोटे बच्चों को रौंद दिया गया था जिस के इलाज के लिए ग्रामीणों ने ईसीएल जाने वाले सभी रास्तों को अवरुद्ध कर दिया था और बच्चों के इलाज में होने वाले खर्च के मुआवजे की मांग कर रहे थे , जिसके बाद ग्रामीणों को आईपीएल प्रबंधक द्वारा सभी बच्चे के इलाज कराने का आश्वासन दिया गया था जिसके बाद उनके पूरे इलाज का खर्च न देने पर आज दोबारा से सभी ग्रामीणों ने ईसीएल जाने वाले सभी रास्तों पर चक्का जाम कर दिया है । मौके पर ललमटिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और जाम को हटाने का प्रयास कर रही है ।