All Newsतकनीक

विज्ञान ने तोड़ा यूट्यूब का रिकॉर्ड 2 से 3 घंटे में 2 मिलियन सब्सक्राइबर,

विज्ञान ने तोड़ा यूट्यूब का रिकॉर्ड 2 से 3 घंटे में 2 मिलियन सब्सक्राइबर,

विज्ञान ने तोड़ा यूट्यूब का रिकॉर्ड
2 से 3 घंटे में 2 मिलियन सब्सक्राइबर,

आज दिन सभी लोग दिन का शुरुआत मोबाइल फोन से और सुबह-सुबह सोशल मीडिया से करते हैं युटुब जैसे प्लेटफार्म जहां एक से एक बड़े-बड़े यूट्यूब पर जिसके की 10 मिलियन से 100 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। लेकिन आपको पता होगा की 23 अगस्त को जब चंद्रयान-3 की की सफल लैंडिंग होनी थी। उसे दिन काफी बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल लाइव थे और सभी को दिखा रहे थे और सभी देख भी रहे थे। लेकिन सफल लैंडिंग के कुछ देर पहले इसरो ऑफिशल के मुख्य यूट्यूब चैनल के लगभग 2.3 मिलियन सब्सक्राइबर थे।

 

 

ठीक चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के बाद दो से तीन घंटे में जब इसरो ऑफिशल के में यूट्यूब चैनल के पेज को देखा गया तो उसमें सब्सक्राइबर 4.3 मिलियन सक्रिय थे। आश्चर्यजनक बातें यह है कि यूट्यूब पर काफी बड़े-बड़े क्रिएटर जैसे कैरी मिनाती आशीष चंचलानी ट्रेडिंग में चल रहे एल्विस यादव ही क्यों ना हो लेकिन इस तरह से किन्हीं का भी आज तक नजर नहीं आया इससे यह पता चलता है कि आज के समय में भी लोग जहां कुछ देखने को मिलता है वहां तो जाते ही है लेकिन जहां कुछ सीखने को मिलता है वहां भी जाते हैं बाकी आप सभी हिंदुस्तानियों को चंद्रयान-3 की सफलता या हार्दिक शुभकामनाएं हम और हमारा देश इसी तरह आगे बढ़े ।

जय जवान । जय किसान ।  जय विज्ञान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button