शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे झारखंड के दो शिक्षक,
शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे झारखंड के दो शिक्षक,

शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे झारखंड के दो शिक्षक,
5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड के दो शिक्षक को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षित पुरस्कार पहले मोहम्मद एजाउल हक जो चतरा जिला में स्थित मध्य विद्यालय दीवान खाना और दूसरे मनोरंजन पाठक जो कोडरमा जिला में स्थित सैनिक तिलैया विद्यालय में शिक्षा रूपी गुरु के रूप में कार्यरत हैं । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर इन दोनों शिक्षकों को दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित करेगी। सम्मान के भेंट में इन्हें सिल्वर मेडल प्रसंसित पत्र और चेक भी दिया जाएगा।
बस राज्य स्तरीय सम्मान को प्राप्त नहीं कर सकेंगे
शिक्षक दिवस पर दोनों शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मान तो मिलेगा, परंतु राज्य स्तरीय समाज से यह वंचित रह सकते हैं कारण है कि राज्य के शिक्षकों के लिए अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। जिनका की राज स्तरीय सम्मान में चयन हो सके जहां राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु तीन शिक्षक शिक्षक के नाम भेज दिए गए हैं। वहीं दो शिक्षकों का अंतिम रूप से चयन नहीं हो सका ताकि उन्हें राज्य स्तरीय सम्मान मिले। यह झारखंड वासी के लिए गौरव का पल है जो कि हमारे झारखंड के ऐसे दो होनहार शिक्षक जिन्हें राष्ट्रीय सम्मानित हेतु दिल्ली बुलाया गया है, और सम्मानित होंगे।
शिक्षक मोहम्मद एजाउल का लक्ष्य:-
इन्होंने शुरू से बाल केंद्रित शिक्षा पर निशाना साधा है, हालांकि इस क्षेत्र में यह लंबे समय से कार्य करत है। जिनकी वजह से दीवान खाना स्कूल के बच्चों की उपस्थिति पठान-पाटन एक बेहतर क्रम में चल रहा है। आपको बता दे कि यह एफएलएन सदस्य भी है। साथ ही स्कूल में जारी पुस्तक की निर्माण में भी इनकी अहम भूमिका है।
शिक्षक मनोरंजन पाठक का लक्ष्य – राष्ट्रसेवा
पाठक सर ने सैनिक स्कूल के बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं भी साथ ही उनके साथ यह भी ज्ञान दिए कि कैसे राष्ट्र सेवा में खुद को समर्पित करना है। इन कार्यों से सी कमेंडेशन द्वारा प्रशंसा पत्र भी मिला इनके अलावे इन्हें हर साल दानापुर कमांडर द्वारा सम्मानित भी किया जाता है।
शुरू से लेकर अब तक मे आपके जीवन में शिक्षक की क्या भूमिका रही है हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज
रूर दें।