All Newsशिक्षा

हेड मास्टर निकला अफीम तस्कर स्कूलों में विद्यार्थियों की जगह अफीम की बोरी

हेड मास्टर निकला अफीम तस्कर स्कूलों में विद्यार्थियों की जगह अफीम की बोरी

हेड मास्टर निकला  अफीम तस्कर ,स्कूलों में विद्यार्थियों की जगह अफीम की बोरी
स्कूलों को विद्या का मंदिर कहा जाता है। जहां से सभी बच्चों को पॉजिटिव ऊर्जा का निर्माण कराया जाता है। वहीं से एक ऐसी शर्मनाक घटना देखने को मिल रही है, जिसे सुनकर आप खुद अपने आप को शर्मिंदा महसूस करेंगे। खबर इमामगंज के प्राइमरी स्कूल बगोदर का है. जहां के प्रधानाचार्य अशोक पासवान स्कूल प्रभारी नहीं अफीम तस्करी की ड्यूटी करते नजर आए जब सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों की जांच के बाद इमामगंज के प्राइमरी स्कूलों में भारी मात्रा में अफीम और डोडा को प्राप्त किया।  जहां स्कूलों के क्लास रूम में विद्यार्थियों की जगह अफीम और डोडा के साथ लदालद भरी पड़ी थी। जिसे देखकर पुलिसकर्मी सुरक्षा बल खुद चौंक गए। और एक दूसरे से यह मंथन करने लगे कि हमारे देश के जवान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो जाते हैं। दिन रात एक कर दिए हैं देश की अमन चैन और शांति के लिए, लेकिन देश के भीतर ऐसे ऐसे दिमाग जो कि देश को पूरी तरह से खोखला कर रहे हैं। सोच कर भी खुद को लज्जित होना पढ़ता है। इस कल कर्म के पीछे और कोई नहीं विद्यालय के हेड मास्टर साहब भी निकले खबर पलते ही अगल-बगल और आसपास के गांव में बहुत तेजी से सनसनी फैली जहां कोठी थाने के एसएचओ राजकुमार सर ने यह जानकारी सजा की हमें विद्यालय के क्लास रूम में से 60 बड़ा अफीम और डोडा प्राप्त हुआ। जहां मौके पर हेड मास्टर तो नहीं उनके पिता शिवनंदन पासवान अपनी अफीम की बिजनेस को संभालते हुए पकड़े गए। अर्थात रंगे हाथ पकड़े गए। जिन्हें पुलिसकर्मी द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया आपको बता दे की कृष्ण अष्टमी की अवसर पर स्कूलों में सरकारी छुट्टी होने की वजह से हेड मास्टर नहीं थे, और पुलिस सभी अफीम को अपनी संज्ञान में लेकर कार्रवाई दोनों शुरू से शुरू कर दी।
कितनी शर्म की बात है जब एक मार्गदर्शक अर्थात शिक्षक की ऐसी नीति रहेगी कहां से हमारे राज हमारे देश के बच्चे प्रगति करेंगे, यदि एक डॉक्टर धोखेबाज होता है, तो 100 से 200 लोगों की मौत होती है। यदि एक इंजीनियर धोखेबाजी करता है तो कई सड़क इमारतें या फूल भ्रष्ट होती है लेकिन जब एक शिक्षक ऐसी घटनाओं को अंजाम देते पूरे देश का भविष्य खतरे में पढ़ सकती है। जहां के लोगों ने बताया कि यहां की हेड मास्टर अशोक पासवान बहुत ही बड़े धोखेबाज हैं धोखेबाज निकले लोगों में गुस्सा और भीड़ का माहौल।
जानकारी को सुनकर आपके मन में कैसे ख्याल आ रहे हैं अपनी राय कमेंट में जरूर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button