All News

खराब फील्डिंग पर ईशान किशन को हार्दिक पांड्या ने बीच खेल में दी गाली वीडियो हो रहा वायरल लोग बोले घमंड सिर चढ़ कर बोल रहा !

खराब फील्डिंग पर ईशान किशन को हार्दिक पांड्या ने बीच खेल में दी गाली वीडियो हो रहा वायरल लोग बोले घमंड सिर चढ़ कर बोल रहा !

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी गलत साबित हुआ. भारतीय टीम के स्पिनर कीवी बल्लेबाज़ों पर पूरी तरह से हावी रहे.

न्यूज़ीलैंड टीम पिच पर एक-एक रन के लिए तरस रही थी. हालांकि इस मुकाबले से कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खराब रवैया की एक और वीडियो अब सामने आ रही है. जिसमें वह विकेटकीपर ईशान किशन को गाली देते हुए नज़र आए.

Hardik Pandya

दरअसल, न्यूज़ीलैंड की पारी का सांतवा ओवर भारत की तरफ से पार्ट टाइम गेंदबाज़ दीपक हुड्डा डाल रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद पर मार्क चैपमैन स्ट्राइक पर थे. चैपमैन ने छायीरै के साथ 30 यार्ड सर्कल में हल्के हाथ से शॉट खेलकर स्ट्राइक रोटेट की. नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े ग्लेन फिलिप्स बिजली की भी तेज़ रफ़्तार से भागे और थ्रो के पहुंचने से पहले क्रीज़ में पहुंच गए.

ईशान ने जैसे ही गेंद को पकड़ा उसके तुरंत बाद ही उन्होंने स्टंप्स पर लगा दी. लेकिन जब तक फिलिप्स क्रीज़ में पहुंच गए थे. यह देख हार्दिक पंड्या तिलमिला उठे और ईशान किशन को गाली देने लगे. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि हार्दिक, ईशान से बिल्कुल खुश नहीं है.

यहां देखें वीडियो – 

इससे पहले भी हार्दिक ईशान के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आए न्यूज़ीलैंड की पारी का तीसरा ओवर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) डाल रहे थे. जिनके ओवर की पहली गेंद पर फिन एलन स्ट्राइक पर थे. एलन हार्दिक की इस गेंद को बाउंड्री के बाहर मारना चाहते थे. उन्होंने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन हार्दिक की पटकी हुई गेंद को वो टाइम नहीं कर पाए.

ऐसे में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के दाहिने हाथ की तरफ गई. ईशान ने डाइव लगाकर गेंद को लपकने का प्रयास किया. लेकिन वह कैच पकड़ने में नाकाम रहे. जिसके बाद कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) का मुंह लटक गया. उनके चेहरे पर साफ निराशा दिख रही थी. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सुर्ख़ियों में है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button