झारखंड की खबरेशिक्षा

झारखंड के खूंटी की सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाली 10 बेटियां ने JEE mains किया क्वालीफाई , IAS ने की थी मदद

झारखंड के खूंटी की सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाली 10 बेटियां ने JEE mains किया क्वालीफाई , IAS ने की थी मदद

झारखंड में खूंटी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की कुल 10 छात्राओं ने JEE Mains 2023 क्वालीफाई कर लिया है । ये सफलता खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन के प्रयास से सफल हो पाया है क्यों की उन्होंने कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई थी । शैक्षणिक सत्र 2021-23 के दूसरे फेज में इंजीनियरिंग के लिए 18 और मेडिकल के 39 छात्राएं तयारी में लगी थी । इन्ही में से इंजीनियरिंग की 10 छात्राएं ने जेईई मेंस में उत्तीर्ण किया है । जिन छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है वो इस प्रकार है एलिसा हास्सा, सोहनी बाखला , एजेंल सियोन टोपनो , मेरी कण्डुलना, सरस्वती कुमारी, सुचिता सुरीन, पुष्पा कण्डुलना, संतोषी कुमारी, श्रुति कुमारी और निशा कुमारी को भी सफलता मिली।

जिला प्रशासन द्वारा अब जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी
खूंटी जिला प्रशासन की ओर से अब इन छात्राओं को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी में जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके अलावा सभी छात्राओं को काउंसिंलिंग में जरूरी सहयोग प्रदान करते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन दाखिला का प्रयास किया जाएगा। जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता नहीं मिलने पर भी इन छात्राओं का नामांकन देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में संभव होगा।

गरीब एव अनाथ छात्राओं के लिए ये योजना की शुरुआत की गई है
खूंटी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली गरीब, अनाथ औरं एकल अभिभावक छात्राओं के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। उपायुक्त शशि रंजन लगातार समय-समय पर खुद भी छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे। जिला प्रशासन की ओर से इनके लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। छात्राओं को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान करियर प्वायंट, कोटा, राजस्थान और रांची शाखा के माध्यम से भी आवश्यक सहयोग मिला। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से खर्च का वहन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button