2 अंगरक्षक की मौत।बाल बाल बचे मछली व्यवसाई।
झारखंड के देवघर जिले में अहले सुबह 2 गुटो के बीच मारपीट में साहिबगंज जिले के रहने वाले दो पुलिस जवान रवि कुमार मिश्रा और संतोष यादव शहीद हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक दोनों जवान देवघर के मछली व्यवसाई सुधाकर झा के बॉडीगार्ड थे

साहिबगंज । झारखंड के देवघर जिले में अहले सुबह 2 गुटो के बीच मारपीट में साहिबगंज जिले के रहने वाले दो पुलिस जवान
रवि कुमार मिश्रा और संतोष यादव शहीद हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक दोनों जवान देवघर के मछली व्यवसाई सुधाकर झा के बॉडीगार्ड थे।जानकारी के अनुसार साहिबगंज के गंगा प्रसाद पंचायत के नाड़ी दियारा गाँव के रवि कुमार मिश्रा उम्र, 35 वर्ष पिता अशोक मिश्रा के बड़े पुत्र थे, जो देवघर के मछली व्यवसाई सुधाकर झा के अंगरक्षक थे।
बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले पुराने विवाद में सुधाकर झा के मुंशी पर जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद उन्होंने एसपी से सुरक्षा गार्ड की मांग की थी और दोनों पुलिस जवानों को उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था.
आपको बता दे कि रवि कुमार जिनकी शादी 9 वर्ष पूर्व खगड़िया जिला के कन्हैया चक में हुई थी ।यह अपने पीछे पुत्र हंसराज एवं पुत्री सुप्रिया कुमारी एवं पत्नी सोनी देवी को अकेला छोड़ कर चले गए
शाहिद पुलिस जवान रवि कुमार दो भाई थे दूसरा भाई का नाम शशि कुमार मिश्रा है इस घटना से पूरा परिवार रोते बिलखते चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे।