गोड्डा से 2 खिलाड़ी का अंपायर के तौर पर चयन …गुजरात में करेंगे अंपायरिंग..

36 वां राष्ट्रीय खेल जो गुजरात में आयोजित होने जा रहा है यह खेल इंडियन ओलंपिक एवं भारत सरकार के द्वारा कराया जा रहा है जो ओलंपिक खेल में जो गेम सम्मिलित है उसी खेल का आयोजन गुजरात के 6 शहरों में आयोजित होना है। जो खेल 27 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा खेल का महाकुंभ पूरे झारखंड से अन्य कोई खेल में कोई भी ऑफिशियल के रूप में सेलेक्ट नहीं हुए हैं एकमात्र जिला गोड्डा ऑफिशियल के रूप में चयनित हुए हैं से जिसमें 14000 से भी ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं 30 से भी ज्यादा गेम खेला जाएगा इस खेल में नेटबॉल की भी प्रतियोगिता होनी है इस प्रतियोगिता में गोड्डा जिला के दो खिलाड़ी का सिलेक्शन एंपायर के रूप में हुआ है सचिव गुंजन कुमार झा एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी का चयन हुआ है वह आगामी 22 सितंबर को गोड्डा से गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे। नेट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा एंपायर का एग्जाम हुआ था जिसमें पूरे झारखंड से 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है एग्जाम में इन लोगों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर ऑल इंडिया टॉप 30 में अपनी जगह बनाई है। इसके लिए नेटबॉल संघ दोनों को बधाई दे रहे बधाई देने में कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद महतो अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष ममता मंडल ललन कुमार लड्डू नवनीत आनंद रंजीत कुमार अजय कुमार देवा बधाई दी ।