200 की चुनावी लॉलीपॉप से जनता की गुस्सा शांत नहीं होगी – कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिका अर्जुन खड़गे गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की गिरावट को देखकर विपक्षी उठे
200 की चुनावी लॉलीपॉप से जनता की गुस्सा शांत नहीं होगी - कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिका अर्जुन खड़गे गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की गिरावट को देखकर विपक्षी उठे

200 की चुनावी लॉलीपॉप से जनता की गुस्सा शांत नहीं होगी – कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिका अर्जुन खड़गे
गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की गिरावट को देखकर विपक्षी उठे
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार ने गैस उपयोगी को दिया उपहार मंगलवार को मंत्री बैठक में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता के तहत घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कमी करने की घोषणा की गई जो लोग उज्ज्वल लाभ वाले हैं उनको ₹400 का लाभ होगा क्योंकि 200 के साथ उसे 200 की सब्सिडी भी दी जाएगी।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा 2024 के गुस्से को सब्सिडी कम नहीं करेगी 9.50 साल के बाद अब चुनावी लॉलीपॉप कमाने से कम नहीं चलेगा।
जहां प्रधानमंत्री मोदी ने बताया गैस के मूल्य को कमी करने का उद्देश्य मेरे परिवार के बहन बेटियों को राहत मिलेगी और उनका जीवन सरल और सुख में होगा ईश्वर से ही कामना है कि वह सभी को स्वस्थ रखें।
इस घोषणा से देश में के सभी उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा आकलन के अनुसार 9.6 करोड़ लाभ लेने वाले योजना में उज्ज्वला योजना के 31 करोड़ उपभोक्ता है ।
वही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा गैस के मूल्य को कम करने की योजना आम लोगों को राहत देना है । संभावना है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी।
2018 के चुनाव में गैस की कीमत
31 दिसंबर 2018 नए साल के भेंट के तौर पर केंद्र सरकार ने सब्सिडी वाले गैस उपभोक्ताओं की कीमतें 5.91 रुपया की कमी की थी वहीं ब्लैक सब्सिडी उपयोग करने वाले को 120. 50 रुपए की कटौती की गई थी।
उसी के फल स्वरुप सब्सिडी योजना वाले सिलेंडर में 25 पैसे की बढ़ोतरी की वही ब्लैक वालों में ₹5 का इजाफा सरकार ने अपने सर पर लिया।
हैडलाइंस
सरकार को पड़ी 7.5 करोड़ की इजाफा
उज्ज्वला योजना वाले को ₹400 की मिलेगी छूट
9.58 करोड़ लाभार्थी को मिली राहत
पूरे देश में 33 करोड़ एलजी के उपभोक्ता है
गैस की कीमत में ₹200 गिरावट देशवासियों के राहत के लिए है या फिर राजनीतिक का कोई नया खेल
अपनी राय जरुर दें।