दुमका में ईडी की दबिश से बरामद हुए 65 लाख रुपये, जाने अलग अलग ठिकानों में छापेमारी से कितने मिले
दुमका में ईडी की दबिश से बरामद हुए 65 लाख रुपये ,जाने अलग अलग ठिकानों से कितने मिले

ईडी ने झारखंड के अलग अलग 12 ठिकानों पर छापेमारी की जिसमे संथाल के 8 ठिकानों और रांची के 4 ठिकानों पर छापेमारी चली.वहीं दुमका के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिकी और विनोद लाल के घर भी छापेमारी हुई है. ईडी के अधिकारीयो ने सुबह से ही कागजातों को खंगाल रही थी. बता दें की हाल के दिनों में झारखंड के कई जिलों में ईडी की कार्रवाई लगातार चलती आ रही है , लेकिन यह पहला मौका है जब ईडी के अधिकारी ने दुमका में दबिश दी है. ईडी के इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.वही ईडी के दबिश देर रात खत्म हुई जहाँ ईडी ने अजय कुमार झा उर्फ मिक्की के घर से 60 लाख रुपये बरामद किए साथ ही कई दस्तावेज औऱ डिजिटल इक्यूपमेंट भी ।सुबह से देर रात तक चले इस छापेमारी में दुमका में ही मनोज अकेला के घर से भी ईडी को 5 लाख रुपए मिले है ।
वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष विनोद लाल के घर भी इस ईडी की कार्रवाई में एक जैसे बात साफ नजर आ रही है वह यह है कि संवेदक विनोद कुमार लाल नगर परिषद दुमका के निवर्तमान उपाध्यक्ष हैं. जबकि संवेदक अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा अध्यक्ष रहीं हैं. दोनों का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ.
पहले भी हो चुकी है विनोद लाल के घर छापेमारी
हम आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी पेयजल स्वच्छता विभाग के संवेदक विनोद कुमार लाल के घर में आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी.वही पिछले साल भी आयकर विभाग द्वारा प्रदीप यादव के आवास पर छापेमारी की गई थी. इसके अलावा उनके करीबी देवेंद्र पंडित और उनके अन्य करीबियों के घर भी छापेमारी हुई थी. इसके अलावा पिछले साल नवंबर में भी प्रदीप यादव और अनूप सिंह के घर एक साथ रांची आवास में छापेमारी की गई थी
मुख्य्मंत्री के करीबी रहे है अजय झा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी अजय झा उर्फ मिकी झा, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई । ईडी की टीम रांची में चार और संथाल में 8 जगहों पर कार्रवाई कर रही थी। जिसमें रांची स्थित शिव कुमार यादव और उनके करीबी है। जबकि संथाल में दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा और विनोद कुमार लाल के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई। अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा तथा विनोद कुमार लाल दोनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक है। विनोद कुमार लाल नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष है, जबकि अजय कुमार झा निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष स्वेता झा के पति।