गोड्डा के ललमटिया में चलती ट्रक में लगी आग, पूरा ट्रक जलकर हुआ खाक ।
गोड्डा के ललमटिया में चलती ट्रक में लगी आग, पूरा ट्रक जलकर हुआ खाक ।

गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के ललमटिया महागामा मुख्य मार्ग में बीती रात 9:00 बजे के करीब एक चलती ट्रक में आग लग गई, जिसमें ट्रक चालक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है बता दें कि यह ट्रक बिहार के पीरपैंती निवासी बबलु यादव का था, जिसमें दाल लोड था और इसे महागामा लाया जा रहा था
ट्रक के चालक श्री भगवान यादव ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता उन्हें भी नहीं चला सका , लेकिन जब उसने इंजन से आग निकलते देखा तो उसने आनन फानन में आग बुझाने का प्रयास करने लगा लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से पूरे ट्रक में फैल गया। जिसे वह बुझा ना सका और गाड़ी से उतरकर दूर चला गया , करीब आधे घंटे तक ट्रक जलता रहा
जिसके बाद ललमटिया से महागामा की ओर जा रहे ईसीएल के अधिकारियों ने इसे देखा तो तुरंत ईसीएल से दमकल मंगा कर आग बुझाया गया जिससे ट्रक में लोड अनाज पूरी तरह से बच गया, मौके पर आग की सूचना पाने के बाद घटनास्थल पर महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी महागामा और ललमटिया की पुलिस बल भी तैनात रही , ताकि गाड़ियों के आवागमन से कोई दुर्घटना ना हो जाए ।