झारखंड की खबरे

लायंस क्लब ऑफ गोड्डा द्वारा दो रक्तदान शिविर लगा कर कुल 27 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया

लायंस क्लब ऑफ गोड्डा द्वारा दो रक्तदान शिविर लगा कर कुल 27 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया

लायंस क्लब इंटरनेशनल के बैनर तले लायंस डिस्ट्रिक्ट 322E के आह्वान पर 1 से 10 जून तक चलाये जा रहे “मिशन @5000” द्वारा कुल 5000 यूनिट रक्त बिहार -झारखण्ड के अलग अलग जिलों में संग्रह करना था.
इस मुहीम के अन्तर्गत लायंस क्लब ऑफ़ गोड्डा द्वारा दो रक्तदान शिविर लगा कर कुल 27 यूनिट रक्त संग्रह करने का पुनीत कार्य किया गया.दिनांक 7 मई को प्रथम शिविर में 17 यूनिट और दिनांक 10 मई को द्वितीय रक्तदान शिविर जो ब्लड बैंक, गोड्डा (सदर अस्पताल, कैंपस ) में आयोजित हुई, इसमें कुल 10 यूनिट रक्तदान किया गया.

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन अमित घोष , लायन मनोज भारती तथा लायन प्रकाश अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान किया साथ में वंश हौंडा के दो स्टाफ रिशु आनंद, अभिषेक कुमार ने भी रक्तदान देने का पुण्य कार्य किया. भारत भारती स्कूल के प्रधान लायन प्रलय सिंह स्वयं अपने चार शिक्षकों के साथ ब्लड बैंक आकर रक्तदान कराने का कार्य किये जिसमें शिक्षिका चंद्रकला कुमारी, अंशु कुमारी एवम शिक्षक फ्रांसिस हेमब्रम, नीरज कुमार ने आगे आकर रक्तदान किया.सामाजिक कार्यकर्त्ता अभिषेक कुमार ने भी अपना रक्तदान किया, इस प्रकार 10 मई को कुल 10 यूनिट रक्तदान,रक्तकोष गोड्डा को किया गया ताकि जरूरतमंद को ससमय रक्त की आपूर्ति संभव हो.

 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लायंस क्लब ऑफ़ गोड्डा के अध्यक्ष लायन डॉ दिलीप कुमार चौधरी, वरिष्ठ सदस्य लायन ड़ॉ अशोक कुमार, लायन अनुप गाडिया, लायन राजीव सिंह एवम सचिव लायन अंकेश कुमार बने रहे.कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ब्लड बैंक के कार्यकर्त्ता राजेश जी सहित सभी स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button