मनोरंजनAll News

आदर्श आनंद ने कहा मनीष कश्यप अगर मुझे ऐसा वैसा समझ रहे हैं तो ना समझे…

सोशल मीडिया पर आदर्श आनंद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । बता दे भागलपुर के कॉमेडियन आदर्श आनंद का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर हो रहा है ।

 

दरअसल बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद पटना पहुंचे थे।सोनू सूद बुधवार को विमान के जरिए पटना पहुंचे। उनका बापू सभागार में आयोजित एक फैशन शो में शिरकत करने का कार्यक्रम है। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही उन्होंने लिट्टी-चोखा का स्वाद लेना चाहा। सोनू सूद का बिहार में जोरदार स्वागत किया गया बिहार की जनता ने सोनू सूद को खूब प्यार बांटा ।

 

क्या हुआ आदर्श आनंद के साथ…

 

जानकारी के मुताबिक पटना के बापू सभागार में कुछ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सोनू सूद पहुंचे थे और इसी कार्यक्रम में भागलपुर के कॉमेडियन आदर्श आनंद को भी सच तक के पत्रकार और सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध मनीष कश्यप ने उस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रण दिया था । आदर्श आनंद ने बताया कि मनीष कश्यप ने उनको फोन करके उस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा था जिसके बाद वह उस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए पटना पहुंचे ।

 

क्या हुआ आदर्श आनंद के साथ…

 

मनीष कश्यप के बुलावे के बाद आदर्श आनंद अपनी टीम को लेकर पटना पहुंचे पर पूरे विवाद की जड़ वहीं से शुरू हो गई। जब आदर्श आनंद पटना पहुंचे उन्होंने मनीष कश्यप को कांटेक्ट करने का प्रयास किया पर मनीष कश्यप की ओर से कोई भी संकेत उन्हें नहीं मिला । आदर्श ने मनीष कश्यप को पटना पहुंच कर मैसेज किया पर उधर से कोई रिप्लाई नहीं आया । इसके बाद उन्होंने इवेंट ऑर्गेनाइजर से बात की जिसके बाद उन्हें रहने के लिए एक होटल दिया गया इस पर आदर्श ने कहा कि वह होटल में रहना काफी मुश्किल था क्योंकि वह होटल रहने लायक नहीं था। आदर्श ने बताया कि उन्हें सोनू सूद से मिलने का कोई लालच नहीं था परंतु वह वहां परफॉर्म कर दर्शकों के मन में एक अलग दृश्य बनाना चाहते थे परंतु उनके सोचे हुए इस पूरे चीजों पर पानी फिर गया।

 

मनीष कश्यप पर जमकर बरसे आदर्श आनंद…

 

आदर्श आनंद ने कहा कि उन्होंने कई बार संकेत साधने का प्रयास किया मनीष कश्यप से परंतु उधर से कोई भी जवाब नहीं आया। जिस दिन उनका परफॉर्मेंस होने वाला था उस दिन वहां पहुंचे लेकिन उसके बाद उनकी कोई बात नहीं हो पाई जिसके बाद वह वहीं रुके और उस प्रोग्राम में पहुंच भी नहीं पाए । आदर्श ने यह भी कहा कि अगर मनीष भैया बिजी थे तो वह अपने किसी टीम से भी मुझे कॉल करवा सकते थे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ । आदर्श ने कहा कि इस पूरे मामले के बाद उनके मन को बहुत ठेस पहुंची है उन्होंने बताया कि वह सिर्फ एक कॉल पर मनीष कश्यप के यहां तक आए थे लेकिन उनकी मेहनत बर्बाद हो गई उनका समय बर्बाद हो गया और वह जो सोनू सूद की मिमिक्री करने वाले थे उनका वह कार्य भी अधूरा रह गया ।

 

 

दूसरे दिन आया मनीष कश्यप का फोन….

 

आदर्श ने बताया कि दूसरे दिन 8:00 बजे मनीष कश्यप का कॉल उन्हें आया कि कहां हो आओ तुमको सोनू सूद से मिलवा देते हैं। इस बात के बाद आदर्श भड़क पड़े उन्होंने कहा कि उन्हें सोनू सूद मिलने का कोई लालच नहीं पर वह उनके सामने आकर अपनी कला को प्रदर्शन करना चाहते थे। इसके बाद आदर्श ने कहा कि वह वो लड़के नहीं जो कि सोनू सूद से मिलने के खातिर लूंगी धोती जल्दी पहन पहुंच जाएंगे वह भी किसी के बुलावे पर । आदर्श ने आगे अपने बातों में कहा कि लोग कहते हैं बिहार पीछे पीछे है पर वह अपने दिल में बिहार को लेकर चलते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि बिहार इसलिए पीछे है क्योंकि उसके लिए बिहार के लोग जिम्मेदार हैं ।

 

 

मनीष कश्यप ने क्या कहा…

मनीष कश्यप ने लाइव आकर यह कहा कि अगर किसी को ठेस पहुंची है दुख हुआ है तो इसमें उनकी क्या गलती है । उन्होंने आगे कहा कि सोनू सूद से जो नहीं मिल पाये है उनके लिए सोनू सूद दोषी नहीं है यह सब कुछ मैनेजमेंट की दोष की वजह से हुआ । उन्होंने आगे इसको लेकर माफी भी मांगी । मनीष कश्यप ने कहा कि जब इस तरह का कोई बड़ा प्रोग्राम होता है तो उसमें थोड़ी बहुत गलतियां हो जाती है ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button