आखिर क्यों डेविड वार्नर ने भुवनेश्वर कुमार के पांव छुए, जाने इस खबर में
आखिर क्यों डेविड वार्नर ने भुवनेश्वर कुमार के पांव छुए, जाने इस खबर में

कल यानी 24 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से मात दे दी।
मुकाबले से पहले कुछ ऐसा हुआ की इसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे हुआ कुछ यूं कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पैर छू रहे हैं। बता दें, डेविड वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी से भी खेल चुके हैं और उस समय भी भुवनेश्वर कुमार इसी टीम से खेलते थे। दोनों ने मैच के शुरू होने से पहले काफी अच्छा समय साथ बिताया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भुवनेश्वर के पैर छुए।
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में इस वीडियो को साझा किया जिसमें देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भुवनेश्वर की तरफ भागकर आ रहे हैं और उसके बाद वॉर्नर ने भारतीय गेंदबाज के पैर छुए और फिर उनके गले भी मिले। यह सब देख इशांत शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 2014 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने काफी मुकाबले खेले। 2018 सीजन में उनके ऊपर बैन लग गया था जिसकी बदौलत उस सीजन में वो IPL नहीं खेल पाए थे।
This visual is all 🧡 💙!
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIWu00#TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers | @DelhiCapitals | @BhuviOfficial | @davidwarner31 pic.twitter.com/t9nZ95dyJ7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
मुकाबले की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम की ओर से मनीष पांडे ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 34 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 15 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 25 रन की बहुमूल्य पारी खेली। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 20 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को खामोश रखा और 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में छह विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। टीम की ओर से मयंक अग्रवाल ने 39 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासन ने 31 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।