ऑटो चालक की हत्या कर लाश पेड़ में टांग दिया , इलाके में सनसनी !
ऑटो चालक की हत्या कर लाश पेड़ में टांग दिया , इलाके में सनसनी !

ऑटो चालक की हत्या कर लाश पेड़ में टांग दिया , इलाके में सनसनी !
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 c स्कूल परिसर में 24 वर्षीय ऑटो चालक की हत्या कर शव को पेड़ में टांगे जाने का मामला सामने आया है। आज सुबह शुभम का शव पेड़ लटका देख इसकी सूचना लोगों ने उसके पिता को दी। मृतक कल रात 9 बजे ऑटो लेकर निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा तो रात के डेढ़ बजे जब उसके पिता अनिल कुमार ने उसे फोन किया तो उसने कहा कि वह आधे धंटे में घर लौट रहा है। वह सुबह तक नहीं लौटा सुबह जब फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से टांगे जाने का आरोप लगाया है। वही परिवार जनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हालांकि वह ऑटो चालक था तो वह कभी कभार नशा जरूर करता था।
जानकारी के मुताबिक कल शाम शुभम अपने दोस्त रोहित के साथ देखा गया था। शुभम का शव बीआईभी सेक्टर टू स्कूल के अंदर एक पेड़ से लटका था और ऑटो भी मौके पर ही खड़ा पाया गया है जिसमें शव सटा हुआ पाया गया है थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मौत की असली वजह क्या है क्योंकि पेड़ और ऑटो से शव लटका हुआ है।
इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस तरह की वारदात को किसी ने क्यों अंजाम दिया है ।परिजन हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग कर रहे हैं।