झारखंड में इस दिन शुरू होने जा रही है एयर एंबुलेंस सेवा , तीन घंटे पहले करना होगा संपर्क
झारखंड में इस दिन शुरू होने जा रही है एयर एंबुलेंस सेवा , तीन घंटे पहले करना होगा संपर्क

झारखंड सरकार ने मरीजों के बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। सीएम हेमंत सोरेन 28 अप्रैल को एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करेंगे। इस सेवा के जरिए इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा मिलेगी। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और बनारस के लिए कम दर पर एयर एंबुलेंस मिलेगी। रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, दुमका, गिरिडीह और बोकारो हवाईअड्डे से भी एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी।
एयर एंबुलेंस का लाभ पाने के लिए मरीज को नागर विमानन विभाग या जिले के उपायुक्त से संपर्क करना होगा. संपर्क करने के तीन घंटे के अंदर ही यह सुविधा मरीज को उपलब्ध हो जायेगी. जिससे मरीज कम समय मे किसी बड़े शहरों के अस्पताल मे पहुंच कर बेहतर इलाज पा सकते है. यह एयर एम्बुलेंस की सुविधा झारखंड के देवघर के साथ दुमका, धनबाद, रांची, बोकारो, जमशेदपुर एयरपोर्ट से मिलेगी । यह सुविधा लोगों के लिए 24 घंटे और 7 दिन उपलब्ध रहेगी ।