अक्षय कुमार बने बॉलीवुड इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्स पेयर। इनकम टैक्स से मिला सम्मान..!

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. हर साल अक्षय कुमार की करीब 4 से 5 फिल्में रिलीज होती हैं. अक्षय ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि टैक्स अदा करने के मामले में भी सबसे आगे हैं. अक्षय कुमार एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर बन गए हैं. इसके लिये उन्हें आयकर विभाग से सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है.

अक्षय कुमार अपना हर काम काफी शिद्दत से पूरा करते हैं. फिर चाहें बात टैक्स अदा करने की ही क्यों ना हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय लगातार पांच साल से हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब हासिल करते आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि खिलाड़ी कुमार इस समय यूके में शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जिस वजह से उनकी टीम की ओर से आयकर विभाग से सम्मान प्रमाण पत्र स्वीकार किया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
अक्षय कुमार को आयकर विभाग से मिला सर्टिफिकेट
रिपोर्ट के मुताबिक, आज के वक्त में सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के पास ही हैं. इसके बाद विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसमें कोई हैरत वाली बात नहीं है कि अगर आगे भी इस तरह अक्षय इंडिया के सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले एक्टर बने रहें.
इन फिल्मों में नजर आयेंगे अक्षय
कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार इन दिनों इंग्लैंड में जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. अगस्त के महीने में उनकी इंडिया वापसी हो सकती है. 11 अगस्त को अक्षय की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ रिलीज को तैयार है, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. रक्षाबंधन के अलावा अक्षय ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं.