डुमरी उपचुनाव का एलान।जीतने से पहले मंत्री बनी बेबी देवी की होगी परीक्षा।
डुमरी उपचुनाव का एलान।जीतने से पहले मंत्री बनी बेबी देवी की होगी परीक्षा।

डुमरी उपचुनाव का एलान।जीतने से पहले मंत्री बनी बेबी देवी की होगी परीक्षा।
राँची:-एक ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का बुलावा आया तो दूसरी ओर चुनाव आयोग की ओर से डुमरी उपचुनाव के तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। जगन्नाथ महतो के निधन के बाद झुमरी उपचुनाव के कयास लगाए जा रहे थे।लगातार डुमरी उपचुनाव के तारीख का लोगों को इंतजार था।इस बीच बीते कुछ दिन पहले हेमंत सरकार की ओर से जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को चुनाव से पहले मध निषेध मंत्री का पद सौप दिया गया था।
यानी ये साफ था कि महागठबंधन की ओर से डुमरी के उपचुनाव में बेबी देवी उम्मीदवार होगी।बेबी देवी पहली बार चुनावी मैदान में होगी।इससे पहले देवी देवी का जीवन घर गृहस्ती में गुजरा है। लेकिन अब जगन्नाथ महत्व के निधन के बाद जब जगरनाथ महतो के परिवार से ही किसी को हेमंत सरकार को विधायक बनाना था। तो एक मात्र विकल्प बेबी देवी का ही आ रहा था। बेबी देवी से पहले उनके और जगन्नाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो का भी नाम इस रेस में शामिल था। पर उम्र की अहर्ता पूरी नहीं होने की वजह से अखिलेश महतो चुनावी मैदान में नहीं आ पाए। लेकिन अब बेबी देवी को मैदान में उतरना पड़ेगा क्योंकि विधायक बनने से पहले ही वह मंत्री बन चुकी है।
आज चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए ऐलान किया है कि 10 से लेकर 17 अगस्त तक डुमरी उपचुनाव का नामांकन पर्चा भरा जाएगा।वह 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी।और 8 सितंबर को चुनाव का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।