असामाजिक तत्वो ने मंदिर के मूर्ति को किया खंडित।पुलिस ने cctv फुटेज किया जारी।जानिये कौन हैं तस्वीर में

गोड्डा:-गोड्डा के बड़ी दुर्गा मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया हैं। कल देर रात मंदिर में रखे मार्बल की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित किया है।जिसके बाद आज सुबह जब स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो स्थानीय लोगों ने प्रशासन को यह सूचना दी है और प्रशासन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।सुबह से ही नगर थाने की पुलिस के साथ पुलिस कप्तान,सदर एसडीपीओ एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।इधर इस घटना के बाद भाजपा ने गोड्डा बंद का ऐलान किया है।उन्होंने कहा कि प्रशासन की ढीली पकड़ होने के कारण इस तरह की घटना हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के बाद जब कैंडल मार्च निकाला गया था तो हो सकता है कि इससे भी दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित होंगे और ऐसी घटना को अंजाम दिया गया होगा।
हालांकि एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह की मानें तो उन्होंने बताया है कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है हो सकता है किसी मानसिक रूप से विछिप्त इंसान ने भी ऐसी घटना को अंजाम दिया होगा।।
मंदिर के इर्द-गिर्द प्रशासन को कुछ cctv भी हाथ लगे है।हालांकि मंदिर के पिंडी पर पैरों के निशान है और मंदिर के सामानों पर लगे फिंगर प्रिंट के आधार पर प्रशासन जांच में जुट गई हैं।
बता दे कि बड़ी दुर्गा मंदिर गोड्डा के सबसे पौराणिक मंदिरों में से एक है।वर्षों से इस मंदिर में पूजा अर्चना चली आ रही हैं।
वही पूरे मामले पर पुलिस कप्तान औऱ SDO गोड्डा ने प्रेस वार्ता कर एक तस्वीर भी सझा की हैं जिसके आधार पर जांच किया जा रहा हैं।
पुलिस कप्तान ने कहा कि शहर में आपसी सौहार्द ना बिगड़े इसके लिए सभी से अप्पील है कि उग्र ना हो आरोपी का पता लगाया जा रहा हैं।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने जिस व्यक्ति की तस्वीर साझा की हैं उसका नाम संजय तेली हैं। जो चपरासी मोहल्ले का रहने वाला हैं। बताया जा रहा हैं वो मानशिक रूप से विछिप्त हैं