तेजस्वी यादव के बाबूजी का राजतंत्र है जो एक साइन करके 10 लाख नौकरी दे देंगे – पीके
तेजस्वी यादव के बाबूजी का राजतंत्र है जो एक साइन करके 10 लाख नौकरी दे देंगे - पीके

TEAM_JILLATOP : याद करिए बिहार विधानसभा चुनाव का वह माहौल जब बिहार में हर पार्टियां अपने तरफ से 2 लाख , 5 लाख और 10 लाख नौकरियां देने का वादा करके चुनावी मैदान में उतरी थी l
इस वादे में सबसे आगे थे आरजेडी से तेजस्वी यादव जिन्होंने यह वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरियों की सौगात देंगे l
प्रशांत किशोर ने घेरा, कहा – बाबूजी का राजतंत्र है?
इस बाबत प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीपीएससी की पूरे साल में 10,000 से अधिक नौकरी देने की क्षमता नहीं है l
आगे प्रशांत किशोर कहते हैं कि मान लीजिए नियमावली सही भी है तो वर्तमान बीपीएससी को 2 लाख शिक्षकों की नौकरी देने में 5 साल लगेगें l
प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया की तेजस्वी मुर्ख आदमी हैँ , वो आये और चुनाव में 10 लाख लोगों को कह दिया की एक साइन करेंगे और 10 लाख नौकरिया मिल जाएंगी वह भी पहली कैबिनेट बैठक में l
और इसी बात पर प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि आपके बाबूजी का राजतंत्र थोड़े हैं एक साइन करेंगे और 10 लाख नौकरी दे देंगे l
नितीश भी उड़ा चुके हैँ मज़ाक
जब बिहार विधानसभा चुनाव चल रहा था उस वक्त बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी l हालांकि आरजेडी को विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार में सबसे ज्यादा मत मिला था l इसके बावजूद जदयू और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई और उस वक्त नीतीश कुमार ने तेजस्वी की 1000000 नौकरी देने वाले बात पर उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था कि क्या जाली नोटों से 1000000 नौकरी देंगे तेजस्वी यादव ?
बरहाल समय का पहिया घूमा और अब आरजेडी और जनता दल यूनाइटेड इस वक्त साथ में सरकार में है और बीजेपी विपक्ष में खड़ी है l कल तक बिहार के जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के 1000000 नौकरी का मजाक उड़ा रहे थे उनके पास अब सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि उन्हें तेजस्वी के किए गए वादे को पूरा करना है l
कुछ भी करके देंगे नौकरी – तेजस्वी
हाल ही में तेजस्वी यादव से जब 1000000 नौकरियों के ऊपर सवाल पूछा गया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ भी करके दो, चार, पांच लाख नौकरियां तो हम दे ही देंगे l हमारी हमारे पूरे तंत्र से बार-बार इस बात पर मीटिंग हो रही है कि कैसे युवाओं को नौकरी दी जाए l
कैबिनेट वाली बात पर उठा सवाल
प्रशांत किशोर ने इस बात पर सवाल उठाया कि जब तेजस्वी यादव जी कहते हैं कि पहली कैबिनेट मीटिंग में 1000000 नौकरियां दे देंगे तो कोई उनसे यह क्यों नहीं पूछते हैं कि क्या कैबिनेट को अधिकार है कि वह किसी को भी नौकरी दे दे l प्रशांत किशोर कहते हैं कि कैबिनेट का काम यह होता है कि इतने पद सृजित किए जाएं इतने अन्य रिक्त स्थानों को भरा जाए इतनी रिक्त नियुक्तियां की जाएं l ना कि कैबिनेट कोई अधिकार है कि वह किसी को भी नौकरी दे दे l