झारखंड की खबरे
विजयदशमी पर आई बुरी खबर , देवघर में बोलरो पलटने से 5 लोगों की मौत , 2 मासूम बच्चे भी शामिल
विजयदशमी पर आई बुरी खबर , देवघर में बोलरो पलटने से 5 लोगों की मौत , 2 मासूम बच्चे भी शामिल

दशहरा के विजयदशमी के दिन एक बुरी खबर सामने आई है । देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के सिकटिया डैम में बोलेरो के डूबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है । बता दें की सभी मृतक गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के बांसडीह गांव के निवासी है ।
घटना की जानकारी मिलते ही सारठ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला जा रहा है । वहीं इस बीच आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे जो विजयदशमी को लेकर अपने ससुराल से घर गिरिडीह लौट रहे थे । इसी बीच देवघर के सिकटिया बराज पुल से बोलेरो नीचे गिर गई और एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई , जिसमे परिवार के ही 2 मासूम बच्चे भी शामिल है ।
वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है और घटना की सूचना परिजन को दे दी गई है ।