केदारनाथ में वीडियो बनाने पर रोक।अब होगी कार्रवाई।
केदारनाथ में वीडियो बनाने पर रोक।अब होगी कार्रवाई।

केदारनाथ मन्दिर में वीडियो बनाने पर रोक।अब होगी कार्रवाई।
देश के सुप्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर परिसर में अब आप वीडियो रील और तस्वीरें नहीं ले पाएंगे।ऐसा हम इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि केदारनाथ मंदिर परिसर में वीडियो बनाने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने बैन लगा दिया है।
यानी अब केदारनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में कोई भी रिल्स और वीडियो सूट नहीं कर पाएंगे।
ऐसा इस वजह से हुआ है क्योंकि पिछले दिनों केदारनाथ मंदिर परिसर में एक यूट्यूबर की प्रेमिका ने मंदिर परिसर में उसे प्रपोज करते हुए एक वीडियो बनाया था।जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने जहां प्रेमी जोड़े को शुभकामनाएं दी तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो से आपत्ति जाहिर की। कुछ लोगों का कहना था कि यह हिंदू धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो है और केदारनाथ मंदिर धार्मिक स्थल से अधिक पर्यटक स्थल के रूप में होने लग गया है।इस वजह से मंदिर परिसर में ऐसी चीजों पर सख्त बैंन लगाई जाए।
यह मांग जब पिछले कुछ दिनों से लगातार उठ रहे थे तो 3 जुलाई को मंदिर समिति ने लेटर जारी करते हुए कहा हैं कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर आने पर मनाही है।साथ ही किसी भी तरीके का रील वीडियो मंदिर परिसर में ना बनाएं।इसे लेकर सख्त निर्देश देते हुए यह भी कहा गया है कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे निगरानी रखी जा रही है कि कौन मंदिर परिसर के अंदर वीडियो सूट कर रहा है।।