बिहार की पुलिस ने गोड्डा पुलिस की मदद से गोड्डा में आकर की छापेमारी, नकली शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़!

गोड्डा में नकली शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , करीब 1500 पेटी नकली शराब का जखीरा गोड्डा के अमरपुर पंचायत के कनाटांड़ गाँव के अनिल ठाकुर और अनुज ठाकुर से घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान बरामद की गई, आपको बता दें कि बिहार पुलिस को मिले लीड के आधार पर जिला मुख्यालय से मात्र 8 किमी की दूरी पर ये जखीरा बरामद हुआ है अब इसे पुलिस की सफलता कहें या नाकामी ये एक बड़ा सवाल है
बाल की खाल निकलने वाली गोड्डा की पुलिस और तेज तर्रार पुलिस कर्मियों से भरी गोड्डा पुलिस की टीम ने जिले में स्थापित इस अवैध कारोबार की भनक क्या नही होगी ?
क्या बार बार छापेमारी के बाद भी गोड्डा में अवैध नकली शराब के कारोबार को जिला प्रशासन नेस्तोनाबूत नहीं कर पायेगी ?
क्या इन शराब कारोबारियों के सिर पर किसी रसूखदार लोगों का हाथ है ?
आज जिनके घरों से नकली शराब भारी मात्रा में बरामद हुई है ये तो सिर्फ इस खेल में एक पियादा मात्र हैं, इस गहरे तालाब के बड़े मगरमच्छ तक प्रशासन के हाथ क्यों नहीं पहुंच पाते ये भी एक बड़ा सवाल है ?
छापेमारी होती है ,माल बरामद होता है गिरफ्तारी भी होती है लेकिन पुनः नकली और जहरीली शराब का कारोबार शुरू हो जाता है इसके पीछे की वजह ये हैं कि गोड्डा जिला बिहार राज्य के सीमा पर स्तिथ है और सैकड़ों ऐसे सुगम रास्ते हैं जहां से झारखंड से बिहार नकली शराब आसानी से पहुंचाए जा सकते हैं ! बिहार में शराब बंदी है इसी वजह से नकली जहरीली शराब के कारोबारियों की चांदी है !
फिलहाल इन नकली शराब को नगर थाने में रखा गया है जहां इनकी गिनती जारी है उसके बाद अधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता के जरिये सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी तभी जाकर स्पष्ट होगा कि कितने शराब की बोतलें जप्त की गई हैं साथ ही कितनों की गिरफ्तारी हुई है !