दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बिल गेट्स को पछाड़ा, अब टॉप थ्री में ऐसे मिलेगी जगह

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को भी संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें बिल गेट्स लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में नंबर एक पर रहे हैं। अब अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अदाणी से आगे सिर्फ तीन अरबपति- जेफ बेजोस, बर्नाड अनॉल्ट और एलन मस्क ही हैं।

आंकड़ों के मुताबिक अदाणी समूह के सर्वेसर्वा गौतम अदाणी की संपत्ति पिछले एक साल के दौरान ही लगभग दोगुनी हो गई है। उनकी संपत्ति जिस तेजी से बढ़ रही है उसे देखते हुए आने वाले दिनों में दुनिया के टॉप तीन अरबपतियों की रैंकिंग में भी वे जगह बना सकते हैं। आपको बता दें कि साल 2021 के शुरुआती महीनों में गौतम अदाणी की दौलत 55-60 बिलियन डॉलर के करीब थी जो वर्तमान में बढ़कर 115 बिलियन डॉलर के लगभग हो गई है।
अदाणी से आगे अब सिर्फ बेजोस, अनॉल्ट और एलन मस्क
दुनिया के अरबपतियों की सूची जारी करने वाली फोर्ब्स पत्रिका की रैंकिंग के अनुसार गौतम अदाणी फिलहाल दुनिया के चौथे नंबर के सबसे रईस अरबपति हैं। हाल ही में उनके माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़ने की खबरें आईं थीं। अब गौतम अदाणी से आगे सिर्फ तीन अरबपति- जेफ बेजोस, बर्नाड अनॉल्ट और एलन मस्क हैं। तीसरे नंबर पर रहने वाले अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कुल दौलत लगभग 139.5 बिलियन डॉलर है। अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहने वाले बर्नाड अनॉल्ट के पास लगभग 148.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है जबकि 230.8 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ एलन मस्क इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। अगर गौतम अदाणी के को दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट के टॉप थ्री में शामिल होना है तो उन्हें इनमें से किसी एक को पछाड़ना होगा।
बिल गेट्स से ऐसे आगे निकले गौतम अदाणी
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक रहे बिल गेट्स ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह इस महीने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को अपनी कुल दौलत में से 20 बिलियन डॉलर का दान दे रहे हैं। इस वजह से उनकी दौलत में कमी दर्ज की गई थी। गेट्स के इस फैसले के बाद गौतम अदाणी जिनकी दौलत हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही है अरबपतियों की लिस्ट में बिल गेट्स को पछाड़ कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर, भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी फोर्ब्स रियल टाइम अरबपतियों की सूची में 88 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर काबिज है।