भाजपा सिर्फ सोशल मीडिया की पार्टी:-हेमलाल हेमलाल के घर वापसी पर सियासत तेज
भाजपा सिर्फ सोशल मीडिया की पार्टी:-हेमलाल हेमलाल के घर वापसी पर सियासत तेज

भाजपा सिर्फ सोशल मीडिया की पार्टी:-हेमलाल हेमलाल के घर वापसी पर सियासत तेज
कभी जेएमएम का डोर थामने वाले हेमलाल मुर्मू एक बार फिर से घर वापसी कर रहे हैं दरअसल पिछले 8 सालों से हेमलाल मुर्मू बीजेपी का साथ निभाते चल रहे थे।
14 वीं लोकसभा में हेमलाल मुर्मू ने राजमहल के सीट से JMM के लिए लोकसभा का चुनाव लड़ा था और इन्हें जीत भी मिली थी।
वही 2019 में राजमहल के सीट से हेमलाल मुर्मू ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
संथाल परगना के कद्दावर नेता माने जाने वाले हेमलाल मुर्मू ने ऐलान किया है कि 11 अप्रैल को जेएमएम में वापसी करेंगे।
उनकी इस वापसी के खबर के बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई है आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
JMM में शामिल होने के साथी हेमलाल मुर्मू ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा सिर्फ सोशल मीडिया और ट्विटर पर ही एक्टिव रहती है। धरातल पर कुछ नहीं हो पाता है।
इस बयान का पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक अमर बावरी ने कहा है कि बीजेपी जितना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती उतना धरातल पर भी कार्य करती है।हेमलाल से जो उम्मीद थी संथाल परगना में वह चमत्कार नहीं कर पाए। पार्टी में रहकर सिर्फ विधायक और सांसद ही बनना काफी नहीं होता,बल्कि संगठन को मजबूत करना भी उनकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।।
आरोप-प्रत्यारोप के बीच जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि हेमलाल ने बिल्कुल ठीक कहा है भाजपा 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव करने का ऐलान कर चुकी है तो यह उनकी बेचैनी दिखाती है कि किसी तरीके से आगामी चुनाव में लोकसभा की कुछ सीटें वह बचा पाए।