भाजपा नेता शुभम मंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर गोड्डा के अलग अलग मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
भाजपा नेता शुभम मंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर गोड्डा के अलग अलग मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

गोड्डा के भाजपा नेता शुभम मंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर गोड्डा के अलग अलग मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
आज गोड्डा के भाजपा कार्यकर्ता शुभम मंडल ने रांची में राज्यपाल से मिलकर अपने कुछ मांगो को रखा जिसमे गोड्डा जिला के सारे डिग्री कॉलेज सुचारू रूप से शुरू हो और साथ साथ पढ़ाई भी शुरू हो सके । वहीं गोड्डा कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू हो , साथ ही बीएड में सीट बढ़ाया जाए । साथ ही गोड्डा के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए CHC में डॉक्टरों को नियुक्त करने की मांग की ।
वहीं उन्होंने झारखंड के पाकुड़ और साहिबगंज में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर रोक लगाने की मांग की साथ ही बोला की 2019 से ही घुसपैठियों का जमावड़ा लग रहा है , वे लोग किसी निजी प्रज्ञा केंद्र से आधार कार्ड बनवा कर झारखंड राज्य में घुस रहे है , और राज्य की गोपनीयता को भी भंग कर रहे है जिसकी उच्च स्तरीय जांच हो और सभी घुसपैठियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाए ।
वहीं उन्होंने सदर अस्पताल में चल रहे निजी डॉक्टरों के एजेंट पर भी रोक लगाने की बात कही , उन्होंने बताया की निजी डॉक्टर अपने एजेंट को रखते है और पेशेंट को बहला फुसला कर प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराने की कोशिश करते है , इन सब चीजों की जांच हो ।