झारखंड के साहिबगंज में देवर ने अपनी भाभी की कर दी ह*त्या , पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड के साहिबगंज में देवर ने अपनी भाभी की कर दी ह*त्या , पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखण्ड के साहिबगंज जिले मे देवर ने किया धारदार कुल्हाड़ी से मारकर अपनी भाभी की निर्ममहत्या,डायन बिसाही का बताया जा रहा है पूरा मामला,पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।
साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आया है।जहाँ देवर ने अपनी ही भाभी को डायन के आरोप मे कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।यह घटना मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के डुंगरी टोला गांव का बताया जाता है। बताया जाता है कि डेटबाबू हांसदा नामक युवक ने तेज धार कुल्हाड़ी से काटकर अपनी 38 साल की भाभी मरांग कुड़ी टुडू को मौत के घाट उतार दिया।
वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि डेटबाबू के पिता मरांग हांस दा की मृत्यु हो गई।वह पहले से बीमार चल रहा था। उसके बेटे को लगा कि यह मौत मेरे भाभी के कारण घटी है.। उसे लगा कि भाभी मरांग कुड़ी टुडू पिता के शव के पास रोने का नाटक कर रही है ।इसी दौरान डेटबाबू हांसदा ने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसे खदेड़ना शुरू किया।लेकिन भाभी ने भागने की कोशिश की लेकिन डेटबाबू हांसदा ने उसके गर्दन पर वार कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जाचौकी थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को जब्त कर लिया।
घटना के बाद वह घर में ही था।पुलिस ने लोगों से घट ना के संबंध में पूछताछ की तो उसने डेटबाबू हांसदा का नाम बताया।इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।डायन बिसाही के शक में उतारा मौत के घाट मृतका के पति लखन टुडू ने बताया कि मेरी पत्नी पिता जी के शव के पा स रो रही थी कि मेरा भाई डेटबाबू ने डायनकह कर धारदार कुल्हाड़ी से गला पर वारकर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।