तकनीक

कॉल सेंटर बनाकर लोगों को फोन पर झांसे में ले रहे थे शातिर

कॉल सेंटर बनाकर लोगों को फोन पर झांसे में ले रहे थे शातिर

कॉल सेंटर बनाकर लोगों को फोन पर झांसे में ले रहे थे शातिर, किसी को मातृत्व लाभ तो किसी को बिजली कनेक्शन काटने की बात कहकर की जा रही थी ठगी

गिरिडीह। फर्जी तरीके से कॉल सेंटर बनाकर लोगों को फोन पर ठगने वाले साइबर अपराधी गिरोह का खुलासा गिरिडीह की पुलिस ने किया है. जिला की पुलिस ने जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया है वे कभी मातृत्व लाभ तो कभी बकाया बिजली की बात कर आम लोगों को फंसाकर मोबाइल के एक्सेस अपने कंट्रोल में कर बैंक खाते में सेंधमारी करते थे. यह सफलता गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन और उनकी टीम को मिली है.

 

ऐसे हुई गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि लगातार यह सूचना मिल रही थी कि शातिर गर्भवती महिलाओं को के मोबाइल नंबर को जुगाड़ कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने के नाम पर फोन करते हैं और अपने झांसे में ले लेते हैं. इसके अलावा विद्युत अधिकारी बनकर बिजली उपभोक्ताओं को फोन कर उन्हें बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए तरह-तरह की बात कहते हैं. बिजली कनेक्शन काट देने की धमकी दी जाती है. इसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर ठगी करते हैं. दोनों मामले में ये शातिर जिन्हें फोन करते हैं उनके एप को डाऊनलोड करवाते हैं और फिर किसी तरह सामने वाले के मोबाइल का एक्सेस अपने कंट्रोल में लेकर बैंक खाते में सेंधमारी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद साइबर डीएसपी को कार्यवाई का निर्देश दिया गया. बताया कि इस सूचना पर पचम्बा थाना इलाके के बोड़ो स्थित बलदेव यादव के मकान में छापा मारा गया. यहां पर सात शातिरों को पकड़ा गया. इस मकान के अंदर ही इन शातिरों द्वारा कॉल सेंटर बनाया गया था और यहीं से ये लोग आमलोगों को फोन कर ठगी कर रहे थे. यहां पर पकड़े गए लोगों से पूछताछ में यह साफ हुआ कि उनका दो सहयोगी बैंक खाता उपलब्ध करवाता है और पैसे की निकासी करता है. इन दोनों को मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह और बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद से पकड़ा गया. इन सभी ने अपराध ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में मुफ्फसिल थाना इलाके के करहारी के मोहन कुमार मंडल, सिहोडीह के रूद्र कुमार ऊर्फ रॉकी, बनियाडीह गांधीनगर के नागेश्वर दास, बेंगाबाद थाना इलाके के बनहथी निवासी महेन्द्र सिंह, नईयाडाबर निवासी मोतीलाल किस्कू, सोनबाद के नीरज कुमार तुरी, महेन्द्र मंडल, जमुआ थाना इलाके के बेहराडीह निवासी निलेश कुमार मंडल, और जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत मिरगा निवासी अशोक कुमार शामिल हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से 16 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, 4 पासबुक, दो चेकबुक तीन क्यू आर कोड, दो बाइक बरामद किया गया है. इस सफलता की जानकारी पुलिस कप्तान दीपक शर्मा ने दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button