स्कूल बस का इंतजार कर रहे 6 बच्चों को कार ने रौंदा ,2 की मौत, 4 घायल
स्कूल बस का इंतजार कर रहे 6 बच्चों को कार ने रौंदा ,2 की मौत, 4 घायल

आगरा में गुरुवार को सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है । बता दें की तेज रफ्तार कार ने 6 स्कूली बच्चों को सरेआम रौंद दिया। मौके पर ही, हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 4 घायल हैं। 2-3 बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।बताते चलें की हादसा डौकी थाना इलाके के बांसमहापत गांव में हुआ। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड को जाम कर दिया ।
वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8 बजे के लगभग बच्चे स्कूली बस का वेट कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार नेक्सन कार बेकाबू होते हुए आई और सड़क किनारे खड़े बच्चों को रौंदते हुए निकल गई। 6 बच्चे कार की चपेट में आ गए। टक्कर के बाद कार कुछ दूर आगे जाकर एक बोर्ड से टकराकर रुक जाती है।
लोगों ने कार के पास जाकर पकड़ने के कोशिश की लेकिन कार में सवार तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गए लेकिन ड्राइवर नशे में धूत होने के कारण भाग न सका और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी , वही मौके पर पुलिस पहुंच कर अन्य फरार लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है