जो काम 17 डॉक्टर मिलकर नहीं कर पाए, वह काम Chat GPT ने कर दिखाया
जो काम 17 डॉक्टर मिलकर नहीं कर पाए, वह काम Chat GPT ने कर दिखाया

जो काम 17 डॉक्टर मिलकर नहीं कर पाए, वह काम Chat GPT ने कर दिखाया
Chat GPT ने मेडिकल फील्ड में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान है। एआई द्वारा मेडिकल क्षेत्र में किया गया यह काम एक नई उपलब्धि है। आमतौर पर Chat GPT का उपयोग सवालों का जवाब ढूंढने के लिए किया जाता है। Chat GPT सवालों का जवाब सही तरीके से दे देता है। बता दें Chat GPT गूगल सर्च इंजन की तरह ही है, लेकिन यह गूगल से ज्यादा एडवांस है जहां गूगल आपको अलग-अलग वेबसाइट पर ले जाता है। वहीं Chat GPT आपको डायरेक्ट सही उत्तर तक पहुंचा देता है। जिससे आपका काम जल्दी हो जाता है।
Chat GPT ने वह कर दिखाया है जो डॉक्टर नहीं कर पाए। दरअसल यह मामला अमेरिका में देखने को मिला है। यहां रहने वाली कर्टनी के 4 साल के बेटे को अजीब प्रकार की बीमारी थी। वह दर्द से छटपटाता था। हर तरह की चीजों को चबाने की कोशिश करता था। इतना ही नहीं उसका कद बढ़ना भी बंद हो गया था। उसके शरीर के बाएं और दाएं हिस्से में असंतुलन दिखता था।
कर्टनी ने 3 साल तक 17 अलग-अलग डॉक्टर्स को दिखाया। लेकिन कोई भी डॉक्टर उस बच्चे की बीमारी को नहीं पकड़ पाया। जब डॉक्टर से बात नहीं बनी तो उस बच्चे की मां कर्टनी ने इलाज के लिए एआई टूल Chat GPT का सहारा लिया। उसने बच्चे की एमआरआई रिपोर्ट को क्रमानुसार Chat GPT पर प्लग किया।
Chat GPT ने नोट किया कि एलेक्स पालथी मारकर नहीं बैठ सकता। इसकी वजह संरचनात्मक हिस्से में दिक्कत हो सकती है और उसने अपने निष्कर्ष में बताया कि एलेक्स न्यूरोलॉजिकल सिंड्रोम ‘टेथर्ड कॉर्ड’ से जूझ रहा है। इसमें रीढ़ की हड्डी रीढ़ के आसपास के ऊतकों से जुड़ी होती है। इसके बाद कर्टनी ने एक अन्य न्यूरोसर्जन के सामने Chat GPT का सुझाव रखा। डॉक्टर ने पाया कि Chat GPT द्वारा दिया गया रिपोर्ट सही है। इस रिपोर्ट के साहरे डॉक्टर यह पता लगाने में समर्थ थे कि एलेक्स की रीढ़ में समस्या कहां पर है। लेकिन वे इसे पकड़ नहीं पाए थे। इसके बाद एलेक्स के रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद बच्चे की हालत ठीक है और वह ठीक हो रहा है।