झारखंड की खबरेराजनीति

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के घर पर CID की छापेमारी

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर आज CID की टीम ने छापेमारी की हैं।बताया जा रहा हैं cid के साथ साथ कोलकाता पुलिस भी इरफान के आवास पर पहुँची हैं।
जामताड़ा के कोर्ट रोड स्थिति उनके आवास पर CID छापेमारी कर रही हैं। सीआईडी के साथ-साथ बंगाल पुलिस औऱ झारखण्ड पुलिस भी उनके आवास पर है।

CID raid on Congress MLA Irfan Ansari's house

बता दे कि बंगाल के कैश कांड के बाद ये छापेमारी हुई हैं।

पिछले दिनों बंगाल पुलिस ने इरफान अंसारी समेत झारखंड के 2 विधायकों की गाड़ी से करीबन 49लाख जब्त किए थे। जिसके बाद तीनों ही कांग्रेस विधायकों को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले ली थी। और अब भी तीनों विधायक बंगाल पुलिस के हिरासत में हैं।

औऱ इसी बीच सीआईडी की छापेमारी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के आवास पर चल रही है।
हालांकि इन तमाम चीजों के बाद कांग्रेसी विधायकों को कांग्रेस आलाकमान ने निलंबित कर दिया है।

CID raid on Congress MLA Irfan Ansari's house

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button