देश के साथ झारखंड के हर जिले में मिल रहे है कोरोना के मरीज , एहतियात जरूरी
देश के साथ झारखंड के हर जिले में मिल रहे है कोरोना के मरीज , एहतियात जरूरी

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 9 दिनों के अंदर राज्य में संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 18 अप्रैल को जहां राज्य भर में कुल 226 संक्रमित थे, वहीं 27 अप्रैल को संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 511 हो गयी है।
अलग अलग जिले के आंकड़े इस प्रकार है
बोकारो – 08, चतरा – 01, देवघर – 25, धनबाद – 14, पूर्वी सिंहभूम – 243, गढ़वा – 01, गिरिडीह – 07, गोड्डा – 05, गुमला – 06, हाजरीबग – 10, खूंटी – 03, कोडरमा : 02, लातेहार – 16, लोहरदगा – 31, पलामू – 12, रामगढ़ – 03, राॅंची – 86, सरायकेला – 20, सिमडेगा – 10, पश्चिम सिंहभूम – 10 सक्रिय मरीज हैं।
वहीं अगर गोड्डा की बात करें तो सिविल सर्जन ने बताया की गोड्डा में 5 सक्रिय केस है जिसमे पोरेयाहाट् प्रखंड के 1 और गोड्डा सदर से 4 मरीज पाए गए है वही उन्होंने बताया की अभी माइल्ड सिंपटॉम्प है , और ये होम आइसोलेशन से और एहतियात बरतने से ठीक हो सकता है ।