होली पर 60 करोड की शराब गटक गए दिल्ली वाले

होली के त्योहार पर देशभर में खूब धूम देखने को मिली  है. हर वर्ष होली में लोग खूब मस्तियाँ भी करते है |

आमतौर पर होली के दिन शराब के ठेके बंद होते है , इस दिन ड्राई डे रहता है, इसलिए लोगों ने पहले ही जाम का जुगाड़ कर लिया था |

एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री ने इस साल पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, 6 मार्च को एक ही दिन में 58.8 करोड़ रुपये की 26 लाख बोतल शराब की बिक्री हुई

जो अब तक के एक दिन में किसी एक राज्य या प्रदेश में बिकने वाले शराब की संख्या से कही ज्यादा है

Exit mobile version