पंजाब के लुधियाना में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत , 3 बच्चे भी शामिल
पंजाब के लुधियाना में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत , 3 बच्चे भी शामिल

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीक होने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक फैक्ट्री में गैस लीक हुई जिसके कारण कई लोग बेहोश हो गए है ,वही 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है , जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं । कुछ लोग अभी ऐसे हैं जो अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं उनकी हालत बेहद खराब है , वही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं ।
बता दें की घटना गयासपुर इलाके का बताया जा रहा है इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग बेहोश पाए गए पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। गोयल मिल्क प्लांट नाम की इस फैक्ट्री में बड़ी कंपनियों के डेयरी उत्पाद आते हैं और चारों तरफ सप्लाई किए जाते हैं
हालांकि गैस लीक का कारण का पता नही चल पाया है । मिली जानकारी के मुताबिक मिल्क प्रोडक्ट को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल होने वाली गैस लीक हुई है जिस वजह से 300 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को गैस रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है साथ ही जो लोग बेहोश पड़े है उन्हे भी निकलने का प्रयास किया जा रहा है