तकनीकदेश दुनिया

IIT Madras में रिकॉर्ड प्लेसमेंट, 2 करोड़ का पैकेज, 1400 से ज्यादा जॉब ऑफर

इस साल आईआईटी मद्रास में सिर्फ फेज 1 प्लेसमेंट में ही स्टूडेंट्स को 45 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास में इस साल रिकॉर्ड प्लेसमेंट देखने को मिली है. आईआईटी मद्रास की प्लेसमेंट 2022 में रिकॉर्ड नंबर में जॉब ऑफर किए गए हैं. इस साल 1199 से ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर की गई है, जबकि अधिकतम सैलरी पैकेज दो करोड़ के करीब रहा है. आईआईटी मद्रास द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रर करने वाले 80 फीसदी स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला है. आईआईटी मद्रास में कई सारे फेज में प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की जाती है.

 

इस साल आईआईटी मद्रास में सिर्फ फेज 1 प्लेसमेंट में ही स्टूडेंट्स को 45 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं. आईआईटी मद्रास की इस साल प्लेसमेंट ड्राइव में स्टूडेंट्स को मिली औसत सैलरी 21.48 लाख रुपये रही है. वहीं, अधिकतम सैलरी 2.5 लाख डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपये) रही है. इंस्टीट्यूशन को फेज 1 और फेज 2 प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 380 कंपनियों में कुल मिलाकर 1199 जॉब ऑफर मिले हैं. इसके अलावा, स्टूडेंट्स द्वारा गर्मियों में की गई इंटर्नशिप के जरिए 231 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) भी मिले हैं. इस तरह कुल जॉब ऑफर की संख्या 1,430 हो गई है.

 

किन कंपनियों से मिले जॉब ऑफर

 

यहां गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले अधिकतम 1,151 जॉब ऑफर वाला रिकॉर्ड अब टूट चुका है, जिसे 2018-19 अकेडमिक ईयर के दौरान हुए प्लेसमेंट ड्राइव में हासिल किया गया था. फेज 1 प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 14 कंपनियों से कुल मिलाकर 45 इंटरनेशनल ऑफर्स मिले हैं. इसमें से 11 ऑफर राकुटेन मोबाइल, ग्लेन, माइक्रोन टेक्नोलॉजीज, होंडा आर एंड डी, कोहेसिटी, दा विंची डेरिवेटिव्स, एक्सेंचर जापान, हिलैब्स इंक, क्वांटबॉक्स रिसर्च, मीडियाटेक, मनी फॉरवर्ड, रूब्रिक, टर्मग्रिड और उबर जैसी कंपनियों से आए हैं.

 

इसके अलावा, फेज 1 और फेज 2 कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 131 स्टार्टअप्स को 199 ऑफर्स भी मिले हैं. इस साल 61 एमबीए स्टूडेंट्स को भी नौकरी मिली है. इस तरह डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आईआईटी मद्रास में एमबीए का प्लेसमेंट 100 फीसदी रहा है. वहीं, डेलॉइट इंडिया, फ्लिपकार्ट, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और सहित अन्य कंपनियों ने भी आईआईटी मद्रास प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया.

 

आईआईटी मद्रास ने क्या कहा?

 

कैंपस प्लेसमेंट के मुख्य मुद्दों को रेखांकित करते हुए आईआईटी मद्रास के सलाहकार (प्लेसमेंट) प्रोफेसर सीएस शंकर राम ने कहा कि प्लेसमेंट दिखाता है कि संस्थान द्वारा स्टूडेंट्स में वैल्यू एड कैसे किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम उत्साहित हैं कि हमारे स्टूडेंट्स ने 2021-22 प्लेसमेंट में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से रिकॉर्ड संख्या में जॉब ऑफर आए हैं.

Aman Kumar Jha

Founder & CEO 👉 ( Namaste Media ) Digitel Marketer | Young Entrepreneur | Web Developer | Blogger | Content Creator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button