ट्रेनों के रूट बदले ,अगर आप करने वाले हैं सफर तो आपके लिए हैं ये खबर !
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा अतः रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी |

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा अतः रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी |
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अल्लापुजा (एल्लेपी) एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/04/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/04/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29/04/2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु – एलुरु – विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु – भीमवरम – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा होकर चलेगी | मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु एवं ताडेपल्लिगुडेम स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा |
ट्रेन संख्या 12835 हटिया – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/04/2023, अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु– एलुरु – विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु – भीमवरम – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा होकर चलेगी |
ट्रेन संख्या 18637 हटिया – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29/04/2023, अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु– एलुरु – विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु – भीमवरम – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा होकर चलेगी |