देश दुनिया

अतीक का बमबाज गुड्डू मुश्लिम छुपने को क्यों आया था भागलपुर ? किससे जुड़े हैं तार

गुड्डू मुश्लिम ये नाम अतीक अहमद में मुंह से निकला आखरी शब्द थे , वही गुड्डू मुश्लिम उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है और जिसका नाम बमबाज के नाम से दशकों से जाना जाता है, पुलिस गुड्डू मुश्लिम को तत्परता से तलाश रही है

गुड्डू मुश्लिम ये नाम अतीक अहमद में मुंह से निकला आखरी शब्द थे , वही गुड्डू मुश्लिम उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है और जिसका नाम बमबाज के नाम से दशकों से जाना जाता है, पुलिस गुड्डू मुश्लिम को तत्परता से तलाश रही है, अतीक के मौत के बाद गुड्डू मुश्लिम की चर्चा ज्यादा होने लगी क्योंकि अतीक ने मरने से चंद सेकेंड पहले गुड्डू मुश्लिम का नाम लिया था, मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि अतीक अहमद का शूटर जिसको पुलिस तलाश रही है उसने फरारी के दौरान बिहार में भी इंट्री ली थी, जिसमे वो भागलपुर भी पहुंचा था, इसके तार भागलपुर में किससे जुड़े हैं और क्यों ये भी एक सवाल है ,

जाने किन किन राज्यों में गया गुड्डू मुश्लिम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुड्डू मुश्लिम फरार होने के बाद मेरठ से दिल्ली गया था, फिर वहां से बिहार के भागलपुर फिर वहां से बंगाल भाग गया ,बताया जा रहा है कि कुछ जगह तो उसने मजह कुछ घंटे ही बिताये . हालांकि इस तरह की जानकारी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं कि है ,लेकिन बमबाज गुड्डू मुश्लिम उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है !

गुड्डू मुश्लिम लगातार दे रहा है पुलिस को चकमा

बताया जा रहा है कि गुड्डू मुश्लिम बिहार के अलावा दिल्ली, राजस्थान,बंगाल और उड़ीसा-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में उसने डेरा डाला था, इसकी जानकारी जांच एजेंसियों ने दी थी ,एक तरफ गुड्डू मुश्लिम के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है दूसरी तरफ वो और सतर्क होता जा रहा है, वो अपने फोन का इस्तेमाल भी नही कर रहा ताकि पुलिस उसके लोकेशन का पता नही लगा सके !

गुड्डू मुश्लिम की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुलेंगे

अतीक अहमद की हत्या के कुछ सेकेंड पहले उसके मुंह से गुड्डू मुश्लिम का नाम निकला ही था कि गोली चली और ये राज उसके साथ ही चला गया कि आखिर अतीक कहना क्या चाहता था , उसके मीडिया के सामने गुड्डू मुश्लिम का नाम क्यों लिया आखिर ऑन कैमेरा वो कौन से राज खोलने वाला था ,जिसको उसके साथ ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया , उत्तरप्रदेश पुलिस, सरकार और जनता ये राज जानने को उत्सुक है कि वो कौन सी बात थी ,इसलिए सबको गुड्डू मुश्लिम के गिरफ्तारी के बाद उसके जो राज खुलेंगे उसका इंतज़ार है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button