झारखंड की खबरे

सावधान …भू माफियाओं के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया जाएगा ..

सावधान ...भू माफियाओं के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया जाएगा ..

सावधान …भू माफियाओं के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया जाएगा ..

राजधानी रांची के पुलिसकर्मी अब एक्शन मोड में आ गई है। जहां आए दिन जमीन विवादों को लेकर तरह-तरह की हत्या खून खराबा देखने को मिलती थी। उन्हीं को अंजाम देने हेतु अर्थात इस घटना को रोकने के लिए रांची की पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 82 भूमियों की सूची तैयार की गई है। जिम आश्चर्य जनक बात यह भी है कि इन माफियाओं में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
इन सभी मुखियाओं पर 217 केस दर्ज है। जिनके तहत मारपीट फर्जीवाड़ा आर्म्स एक्ट जैसे तरह-तरह की घटना शामिल है।
जिनकी नामकरण सूची निम्न प्रकार है: –

रांची में पहली बार इन माफियाओं पर सीसीए क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाए जा रहा है। वहीं पुलिस मुख्यालय ने रांची के सभी थानों को चिन्हित अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज को तीन चरणों में बनता है। तीन चरणों में पहला चरण A वैसे अपराधी आएंगी जिन पर 5 से ज्यादा कैसे हैं वहीं चरण भी में जिनके ऊपर तीन केस है। और चरण सी में तीन से कम कैसे वाले अपराधी होंगे। तीनों श्रेणी में आने वाले माफिया को सीसीए एक्ट लगने का जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा
सबसे ज्यादा माफिया है केक टाटी सिलवे
रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी आरोपी को मिलाकर 82 आरोपी का नाम तैयार किया गया है इनमें अधिक माफिया केक टाटी सिल्वर अंदर थाना क्षेत्र खरसीदार तुपुदाना और एयरपोर्ट में पांच क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है।
बीते दिनों जमीनी विवादों को लेकर की गई हत्या-
3 मार्च – जमीन दलाल बल्लू यादव उर्फ कल्लू की हत्या
5 जुलाई – कमल भूषण के अकाउंटेंट की हत्या
16- में राजकुमार शाही की हत्या
26 – जुलाई दलाली नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर
हत्या
जानिए कैसी होगी आरोपियों पर कार्रवाई

जो भूमि माफियाओं की सूची तैयार है इसको लेकर रांची डीआईजी ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक बुलाई है,साथ ही सख्त कार्रवाई का निर्देश सभी पुलिस निरीक्षकों को भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button