जामताड़ा में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए अपराधी , पुलिस को खुलेआम चुनौती !
जामताड़ा में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए अपराधी , पुलिस को खुलेआम चुनौती!

अपराधियों के हौसले बढ़े एटीएम की चोरी कर पुलिस को दी चुनौती हालांकि पुलिस ने वाहन सहित एटीएम को बरामद कर लिया है.
जामताड़ा में अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है और पुलिस को खुली चुनौती देने का काम शुरू कर दिया है। बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एटीएम की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौति दी है। बता दे की करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काला झरिया एसबीआई शाखा के बगल स्थित एसबीआई की एटीएम को अज्ञात अपराधियों ने उखाड़ कर बोलोरो गाड़ी में लोड कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पूरे जिले में उस समय एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उखाड़े गए एटीएम और बोलेरो गाड़ी को नारायणपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है।
वहीं जानकारी मिलने के बाद एसपी अनिमेष नैथानी वारदात स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो वाहन और चोरी की गई एटीएम मशीन को बरामद कर लिया है। उसके माध्यम से जल्दी अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इधर उन्होंने कहा कि एटीएम उखाड़े जाने की पता बैंक को भी नहीं मालूम था, चुंकि जब बैंक का एटीएम चोर द्वारा उखाड़ा जा रहा था तो सुरक्षा के लिहाज से लगा अलार्म नहीं बजा और ना ही हेड ऑफिस मुंबई को पता हुआ. अब तफ्तीश करने वाली यह मामला है कि क्या चोर द्वारा अलार्म का तार काटा जा रहा है या फिर ऐसे चोरी मे किसी बैंक स्टॉफ भी मिला हुआ है इसकी तफ्तीश करने मे पुलिस जुटी हुई है.