भारी तबाही मचा सकता है मोका तूफान, अलग अलग राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
भारी तबाही मचा सकता है मोका तूफान, अलग अलग राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

चक्रवात “मोका” बहुत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है , बीते दिन यानी 12 मई को अल्हे सुबह ये भीषण चक्रवात तूफान में बदल गया । मौसम विभाग के मुताबिक, मोका बेहद तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल चुका है अभी ये बंगाल की दक्षिण पूर्वी खड़ी से सटे मध्य भाग में केंद्रित था । मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की चक्रवात अभी और तेज होने की आसार है और ये उतर पूर्वी की और बढ़ सकता है
कब और कहां होगा इसका लैंडफाल
बताया जा रहा है की ये बंगलादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में कयोकप्यू के बीच दक्षिण पूर्वी बंगलादेश और उतरी म्यांमार के तटों को पर कर सकता है । बता दें की मोका बंगलादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफॉल करेगा और उम्मीद जताया जा रहा की 14 मई को ये किसी भी जगह टकरा सकता है और इस दौरान 150 से 175km/h की रफ्तार से हवाएं चल सकती है
लैंडफॉल करने से पहले तूफान मोका थोड़ा कमजोर हो सकता है. इसके बावजूद, चक्रवात के 120 किमी प्रति घंटे से अधिक की हवा की गति और 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में लैंडफॉल बनाने की उम्मीद है.
चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में NDRF की टीम तैनात कर दी गई है , सूत्रों की माने तो 14 मई को एक बहुत गंभीर चक्रवात में परिवर्तित हो जायेगा
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के आसार लग रहे है
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर अलग अलग राज्यों में जैसे पूर्वोत्तर राज्य अंडमान निकोबार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है , बंगाल की खाड़ी के उर चक्रवात की गति के कारण इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है वही दूसरी ओर त्रिपुरा और मिजोरम में भी बारिश के आसार जताया जा रहे है।