बैंक अकाउंट में सिर्फ 17 रुपए होने के बावजूद मंदिर को दिया 100 करोड़ का चेक दान
बैंक अकाउंट में सिर्फ 17 रुपए होने के बावजूद मंदिर को दिया 100 करोड़ का चेक दान

बादल ठाकुर / जिल्लाटॉप: सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कुछ नया कुछ अलग खबर तो आप लोग देखते ही हैं। ऐसे ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक भक्त ने मंदिर में 100 करोड़ रुपए का चेक मंदिर के दान पत्र में डाल दिया।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भक्त ने मंदिर के दान पत्र में 100 करोड़ रुपए का चेक डाल दिया। जब मंदिर प्रबंधन ने चेक को कैश कराने के लिए बैंक से संपर्क किया तो उन लोगों के होश उड़ गए क्योंकि जिस बैंक अकाउंट से संबंधित वह चेक था, उस अकाउंट में केवल 17 रुपए थे। जिससे इस चेक की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह मामला विशाखापट्टनम सिंन्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी वारी देवस्थानम मंदिर का है। मंदिर में मौजूद दान पत्र में भक्तों द्वारा दिए गए दान को देखा जा रहा था। इसी बीच मंदिर प्रबंधन को नोटों के बीच एक चेक मिला। चेक में 100 करोड़ रुपए की राशि लिखी हुई थी। इसे देखकर मंदिर प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन उन्हें क्या पता कि यह खुशी कुछ पल के लिए ही है। वे इसे बैंक में ले गए, जहां उन्हें पता चला कि खाताधारी के अकाउंट में सिर्फ 17 रुपए हैं।
एक्शन लेने के मूड में मंदिर पदाधिकारी
यदि दानकर्ता का इरादा मंदिर अधिकारियों को धोखा देना था, तो बैंक से उसके खिलाफ चेक बाउंस का मामला शुरू करने का अनुरोध किया जा सकता है।