खेल

धोनी ने बदली रहाणे की किस्मत , 15 महीने बाद टेस्ट टीम में हुई वापसी

धोनी ने बदली रहाणे की किस्मत , 15 महीने बाद टेस्ट टीम में हुई वापसी

मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। जून में होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की लगभग एक साल बाद वापसी हुई है ।

रहाणे की हुई वापसी
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर अजिंक्य रहाणे को आखिरकार टेस्ट टीम में एक बार फिर शामिल कर लिया है। अजिंक्य रहाणे एक समय पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए कप्तानी भी की है। ऑस्ट्रेलिया के गाबा में मिली भारत की यादगार जीत में अजिंक्य रहाणे ही टीम के कप्तान थे।

चेन्नई सुपर किंग्स से वैसे तो कई खिलाड़ियों का करियर पटरी पर आया है। आईपीएल में चेन्नई के लिए युवा खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट है जो चेन्नई के लिए खेलने के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए हैं। अब इस लिस्ट में अनुभवी अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल हो गया है, हम आपको बता दें धोनी ने रहाणे पर विश्वास जताया और लगातार मौका दिया और रहाणे के प्रदर्शन के बदलौत उन्हे टेस्ट टीम में वापस लाया गया ।

आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में है

अजिंक्य रहाणे इन दिनों कमाल के फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह चेन्नई के लिए लगातार आईपीएल में चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं। ऐसा लग रहा था जैसे रहाणे का क्रिकेट करियर अब खतम हो गया है, लेकिन आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदकर उन पर भरोसा जताया। वही अगर परफार्मेंस की बात करे तो वो इस साल अब तक 5 मुकाबले खेलें जिसमे 52.25 के शानदार औसत से 209 रन बनाए है जिसमे 2 अर्धशतक शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button