व्यापार

भारत में अपने स्ट्रीमिंग व टीवी कारोबार बेचने के लिए अदाणी से बातचीत कर रही डिज़्नी

भारत में अपने स्ट्रीमिंग व टीवी कारोबार बेचने के लिए अदाणी से बातचीत कर रही डिज़्नी

भारत में अपने स्ट्रीमिंग व टीवी कारोबार बेचने के लिए अदाणी से बातचीत कर रही डिज़्नी 

भारत में स्ट्रीमिंग और टीवी कारोबार के मामले में डिज़्नी ने अदाणी से बातचीत शुरू की है। इस संबंध में सूत्रों के अनुसार, डिज़्नी ने अपने स्ट्रीमिंग सेवा Disney+ Hotstar को बेचने की संभावना जताई है। इसके अलावा, Star नेटवर्क जैसे भारत में टीवी कारोबार करने वाले सेगमेंट में डिज़्नी के इंट्रेस्ट होंगे।

खबर के अनुसार, डिज़्नी अपनी अंतर्राष्ट्रीय विस्तार की तरफ से भारत में टीवी और स्ट्रीमिंग कारोबार में गहरे रूचि रखती है। वे भारत में अपनी स्ट्रीमिंग सेवा Disney+ Hotstar की बिक्री के लिए सक्रिय तौर पर पुरुषार्थ कर रहे हैं।

इससे पहले डिज़्नी ने भारत में Fox Star Studios को अपने पास लाने के लिए 21वीं सदी फॉक्स से $71 अरब के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। फाइनेंशियल एनालिस्ट्स का मानना है कि डिज़्नी का भारत में तानाशाही के लिए इसी समय हो रहे बदलावों का अभिनय हो सकता है।

इस समय, भारत में स्ट्रीमिंग मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और विभिन्न विदेशी कंपनियों का इसमें खासा रूचि है। इसमें Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar शामिल हैं।

अदाणी ग्रुप भी भारत में आपने टीवी और मनोरंजन के कारोबार के लिए विशेष रूप से मशहूर है। वो कई स्पोर्ट्स चैनल, अन्य टीवी चैनल और फिल्म प्रदर्शन नेटवर्क यहां से ऑपरेट करती हैं।

यदि डिज़्नी अपनी स्ट्रीमिंग सेवा को अदाणी ग्रुप के साथ बेचता है, तो यह उन्हें भारत में अपने स्ट्रीमिंग व्यापार को एक बड़ी तरकीब देने में मदद कर सकता है। इससे डिज़्नी की मौजूदा कस्टमर बेस को भी विस्तार मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button