तकनीक

दीवाली दूर है लेकिन जिओ ने कर दिया धमाका, JIO BOOK सस्ते में लॉन्च कर सबको कर दिया भौचक्का !

दीवाली दूर है लेकिन जिओ ने कर दिया धमाका, JIO BOOK सस्ते में लॉन्च कर सबको कर दिया भौचक्का !

यदि आप भी किसी सस्ते लैपटॉप की तलाश में हैं तो आपके लिए रिलायंस जियो ने JioBook लॉन्च कर दिया है। JioBook को पहली बार पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च किया गया था। JioBook को खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। JioBook में JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

यह एक शक्तिशाली ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB LPDDR4 रैम द्वारा संचालित है, जो सहज मल्टीटास्किंग और कुशल प्रदर्शन प्रदान करता है। इसमें 64GB स्टोरेज है, जिसे SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। JioBook की प्रमुख विशेषताओं में से एक इनफिनिटी कीबोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड है। लैपटॉप इन-बिल्ट यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट के साथ आता है, जो उपयोगकर्ताओं को बाहरी उपकरणों और बाह्य उपकरणों से कनेक्ट करने की अनुमति देता है।

Jiobook 2023 लैपटॉप की खूबियां
*रैम: 4GB LPDDR4
*ऑपरेटिंग सिस्टम: JioOS
*ऑलवेज-ऑन इंटरनेट 4G LTE और डुअल-बैंड Wi-Fi
*अल्ट्रा लाइट और कॉम्पैक्ट: 990 ग्राम
*मल्टी-टास्किंग और मल्टी विंडो सपोर्ट
*सपोर्ट वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग

रिलायंस Jiobook 2023 की खूबियों की बात करें तो यह पिछले वर्जन के मुकाबले काफी हल्का है। इसके साथ ही बैक पैनल में Jio का लोगो भी दिया गया है। 2023 में लॉन्च इस लैपटॉप का वजन मात्र 990 ग्राम है। बात करें पिछले साल वाले जियो बुक की तो उसका वजन 1.2 किलोग्राम था

रिलायंस जियो ने भारत में JioBook की दूसरी जेनरेशन लॉन्च कर दी है। लेटेस्ट Jiobook 2 को कंपनी पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर के साथ पेश किया है। रिलायंस जियो के इस लेटेस्ट लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है। जियो का यह बजट फ्रेंडली लैपटॉप 4G इनेबल है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने भारत में सस्ता 4G फीचर फोन JioBharat V2 को लॉन्च किया था।

नया JioBook laptop 5 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा डिवाइस को Amazon के जरिए भी बेचा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button