झारखंड की खबरे

दुमका /झारखंड :- गड्ढे से मिला 9 वर्षीय बच्चा का शव। हत्या की है आशंका ।

दुमका /झारखंड :- गड्ढे से मिला 9 वर्षीय बच्चा का शव। हत्या की है आशंका ।

दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीघाघर पंचायत के महुआडंगाल व केशोरायडीह मौजा के बीच पटसन के लिए खोदे गए गड्ढे से एक नो वर्षीय बच्चा का शव मिला है । बच्चा का शव को देखने के बाद सभी प्रत्यदर्शियों ने मारकर फेंकाने का संदेह जाहिर किया।आपको बता दे कि केंदडंगाल गांव के दीनदयाल पंडित का एकलौता बेटा जितेंद्र कुमार पंडित घर से साढ़े दस बजे साइकिल लेकर निकला था। दोपहर एक बजे किसी ने जानकारी दिया कि जितेंद्र डोभा में गिरा हुआ है। घरवाले रोते बिलखते हुए घटनास्थल पहुंचे तो देखा डोभा में बच्चे का शव नग्न अवस्था में गिरा हुआ है। गांव के एक युवक की सहायता से शव को निकाला गया तब तक बच्चा निष्प्राण हो चुका था। बालक के शरीर के विभिन्न हिस्से से खून बह रहा था। दोनों आंख, दोनों हाथ गुप्तांग से रक्त का धारा बह रहा था। मृतक की माता जयंती देवी व दादी दहाड़ मार कर रो रो कर बस यही कही जा रही थी कि हमर जीतना केकर कि बिगाड़ल हलो गे जे एते बेरहमी से माएर देलको हमर बाबू के। घटना स्थल पर जिसने भी इस दृश्य को देखा सभी हत्या कर मारने की बात कहते नजर आए।वहीं मसलिया पुलिस घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को देखते हुए अपराधी को पकड़ने के लिए जिला से खोजी कुत्ते को ला पुलिस तहकीकात में जुट गई है ।

आपको बता दे कि केंदडंगाल गांव के दीनदयाल पंडित का एकलौता बेटा जितेंद्र कुमार पंडित घर से साढ़े दस बजे साइकिल लेकर निकला था। दोपहर एक बजे किसी ने जानकारी दिया कि जितेंद्र डोभा में गिरा हुआ है। घरवाले रोते बिलखते हुए घटनास्थल पहुंचे तो देखा डोभा में बच्चे का शव नग्न अवस्था में गिरा हुआ है। गांव के एक युवक की सहायता से शव को निकाला गया तब तक बच्चा निष्प्राण हो चुका था।

 

बालक के शरीर के विभिन्न हिस्से से खून बह रहा था। दोनों आंख, दोनों हाथ गुप्तांग से रक्त का धारा बह रहा था। मृतक की माता जयंती देवी व दादी दहाड़ मार कर रो रो कर बस यही कही जा रही थी कि हमर जीतना केकर कि बिगाड़ल हलो गे जे एते बेरहमी से माएर देलको हमर बाबू के। घटना स्थल पर जिसने भी इस दृश्य को देखा सभी हत्या कर मारने की बात कहते नजर आए।वहीं मसलिया पुलिस घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को देखते हुए अपराधी को पकड़ने के लिए जिला से खोजी कुत्ते को ला पुलिस तहकीकात में जुट गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button