झारखंड की खबरे

[डुमरी विधानसभा] झामुमो की बेबी देवी ने यशोदा देवी को किया पराजित, 17156 मतों जीत दर्ज की 

[डुमरी विधानसभा] झामुमो की बेबी देवी ने यशोदा देवी को किया पराजित, 17156 मतों जीत दर्ज की 

[डुमरी विधानसभा] झामुमो की बेबी देवी ने यशोदा देवी को किया पराजित, 17156 मतों जीत दर्ज की

 

गिरिडीह। झारखण्ड सरकार की मंत्री बेबी देवी ने डुमरी सीट पर जीत दर्ज कर ली है. इण्डिया गठबंधन (जेएमएम ) की प्रत्याशी बेबी देवी को 100231 मत मिला तो वहीं एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी ( आजसू ) को 83075 मत मिला. अंतिम परिणाम के अनुसार बेबी देवी ने 17156 मत से अपने निकटतम प्रत्याशी यशोदा को पराजित किया. इस जीत के बाद झामुमो समर्थकों में उत्साह दिख रहा है. झामुमो समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं तो मिठाई भी बांट रहे हैं. जीत के बाद बेबी देवी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. उनके दिवंगत पति जगरनाथ महतो ने जो काम किया था उसका आशीर्वाद जनता ने दिया है. वहीं झामुमो के विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि डुमरी की जनता ने इंडिया गठबंधन को चुना है. कहा कि यह चुनाव इण्डिया और एनडीए के बीच की लकीर को खींच दिया है. इण्डिया गठबंधन की लकीर और भी लम्बी होगी. दूसरी तरफ बेबी के पुत्र अखिलेश महतो ऊर्फ राजू ने कहा कि जनता दो कदम बढ़ी है. हमलोग चार कदम बढ़ कर डुमरी का विकास करेंगे.

 

नावाडीह आते ही जीत की पटरी पर दौड़ी बेबी देवी:

वैसे बता दें कि इस उपचुनाव का मतगणना आरम्भ होने के बाद जब डुमरी प्रखंड का ईवीएम खुला तो बेबी देवी पिछडी हुई थी लेकिन जैसे ही नावाडीह का इवीएम खुला तो बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच अंतर बढ़ता रहा. अंततः बेबी देवी ने यशोदा को पराजित कर दिया.

 

जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी विधानसभा के जनता तथा गठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा डुमरी विधानसभा की यह जीत 2024 चुनाव का आगाज है. आगे उन्होंने कहा जनता ने तय कर लिया कि झारखंड में जनतंत्र चलेगा ना कि धनतंत्र.

उन्होंने झामुमो प्रत्याशी दिवंगत नेता टाइगर जगन्नाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी को स्नेह देने के लिए डुमरी विधानसभा के जनता का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया. आगे उन्होंने कहा यह सरकार टाइगर जगन्नाथ महतो के अधूरे कार्यों को पूरा करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button